ब्यूरो कुमाऊंः दयानन्द कठैत अल्मोड़ा।
ठंड की रफ्तार बढ़ी, ऊंची चोटियों पर हुआ हल्का हिमपात।
पिथौरागढ़ः जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मंगलवार को दिन भर बादल छाए रहे और इस दौरान पंचाचुली तथा राजरंभा सहित अन्य ऊंची चोटियों पर हल्का हिमपात हुआ।
मुनस्यारी और धारचूला की ब्यास और दारमा घाटियों में दिनभर बादल छाए रहे। जिला मुख्यालय में दिनभर धूप खिली रही।इस दौरान आंशिक रूप से बादल छाए रहे। रात में पाला गिरने से रात में कड़ाके की ठंड पड़ रही है।