नई दिल्लीः जयपुर में आज आग का तांडव देखने को मिला। जयपुर-अजमेर हाईवे पर एक केमिकल टैंकर में विस्फोट होने से कई लोग जिंदा जल गए। दरअसल, केमिकल से भरा टैंकर जैसे ही दूसरे ट्रक से टकराया, भयंकर विस्फोट हुआ और इसकी चपेट में 40 वाहन आ गए।
विस्फोट की आवाज 10 किलोमीटर तक सुनाई दी थी। जयपुर के पास ऐसी ही एक घटना 15 साल पहले 29 अक्टबूर को साल 2009 में हुई थी। हादसा जयपुर से 15 किमी दूर इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के डिपो में हुआ था, जहां भीषण आग लगने से तीन किलोमीटर तक के रिहायशी और औद्योगिक क्षेत्र प्रभावित हुआ।
50 मीटर तक उठी थी लपटें
11 की गई जान, 11 दिन तक जलता रहा डिपो
जानकारी के अनुसार, जब धमाका हुआ तो कई लोगों को मकानों में कंपन जैसा महसूस हुआ। यहां तक की कई इलाकों के लोगों को ये भी हिदायत की गई की यहां अभी और धमाके हो सकते हैं और इसे खाली करने में भलाई है।
दरअसल, सीतापुरा में रुक रुक कर धमाके हो रहे थे, जिससे लोगों को दूर जाने के लिए कहा गया था।