ब्यूरो कुमाऊंः दयानन्द कठैत अल्मोड़ा।
आज से कर्मचारियों को दिया जा रहा है चुनाव प्रशिक्षण।
अल्मोड़ाः नगर निकायों में आरक्षण बदलने के साथ ही एक ओर जहां राजनीति दलों के लिए नए सिरे से तैयारी करना बड़ी चुनौती हो गई है वहीं प्रशासनिक स्तर पर भी चुनाव की तैयारी शुरू कर दी गई है। जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडे ने सभी तहसीलों के उप जिलाधिकारियों को आचार संहिता का अनुपालन कराने के लिए सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार को प्रशासनिक अधिकारी द्वारा चुनाव के लिए कर्मचारियों का प्रशिक्षण शुरू कर दिया जाएगा।
उन्होंने आबकारी और पुलिस विभाग के अधिकारियों को भी आचार संहिता का शत-प्रतिशत अनुपालन कराने के निर्देश दिए हैं। वहीं दूसरी ओर एएसपी देवेन्द्र पींचा ने भी निकाय चुनाव को लेकर शतत निगरानी करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस ने चुनाव प्रकोष्ठ का गठन कर दिया है।
एएसपी के जनसंपर्क अधिकारी मदन मोहन जोशी को प्रकोष्ठ का इंचार्ज बनाया है। जगह-जगह बैरियर लगाकर चैकिंग करने के निर्देश दिए हैं।पिंचा ने बताया कि चुनाव सही तरीके से संपन्न कराने के पुलिस प्रशासन पूरी तरह से तैयार है।