ब्यूरो कुमाऊंः दयानन्द कठैत अल्मोड़ा।
विद्यार्थियों को एक सप्ताह में बनवानी होगी एबीसी आईडी :
अल्मोड़ाः सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के छात्र छात्राएं एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट (एबीसी) आईडी बनाने में विशेष रुचि नहीं दिखा रहे हैं। बिना आईडी बनाए छात्र छात्राएं न तो अपना परीक्षाफल देख पाएंगे और नहीं उन्हें अगले सेमेस्टर में प्रवेश मिल पाएगा।अब आईडी बनाने के लिए उनके पास एक सप्ताह का समय शेष है।
एसएसजे विवि के चार परिसर और 36 महाविद्यालयों में वर्तमान में 3400छात्र छात्राएं अध्ययनरत हैं। सभी छात्र छात्राओं को 31 दिसंबर तक एबीसी आईडी बनवाना जरूरी है।अब तक 18000विद्यार्थियों ने ही आईडी बनवाई है। अभी 16000 छात्र छात्राओं ने आईडी नहीं बनवाई है।
बगैर एबीसी आईडी बनाए छात्र छात्राएं अपना परीक्षाफल नहीं जान पाएंगे। उन्हें अगले सेमेस्टर में प्रवेश से वंचित होना पड़ेगा, इसलिए समय रहते 31दिसंबर तक आईडी अवश्य बनवा लें ।