ब्यूरो कुमाऊंः दयानन्द कठैत अल्मोड़ा।
पांच करोड़ से होंगे 200 स्कूलों के विकास कार्य।
अल्मोड़ाः जिला प्रशासन ने जनपद के क्षतिग्रस्त स्कूल भवनों की हालत सुधारने का निर्णय लिया है। इस संबंध में सीडीओ देवेश शाशनी ने शुक्रवार को शिक्षा विभाग तथा आपदा प्रबंधन के अधिकारियों के साथ बैठक की।
शाशनी ने बताया कि पिछले वर्ष 177 स्कूल भवनों की मरम्मत कराई गई थी।इस बार यह लक्ष्य 200भवनों का रखा गया है। उन्होंने बताया कि करीब पांच करोड़ रुपए इस कार्य के लिए खर्च किए जाएंगे। सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों से अपने-अपने क्षेत्र के स्कूलों की सूची मांगी गई है। उन्होंने बताया कि शिक्षा के लिए बेहतर माहौल बनाने हेतु स्कूल भवनों का कायाकल्प किया जा रहा है।