ब्यूरो ऊखीमठः लक्ष्मण सिंह नेगी।
वर्ष 2025 केदारनाथ यात्रा को सुव्यवस्थित एवं सुगमता के साथ संपादित कराने के लिए जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने संबंधित अधिकारियों के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग का किया स्थलीय निरीक्षण।
कुंड वैली ब्रीज को 15 दिन के भीतर यातायात सुचारू करने के लिए जिलाधिकारी एवं अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग के बीच लगी शर्त।
ऊखीमठः श्री केदारनाथ धाम की वर्ष 2025 की यात्रा को सुव्यवस्थित एवं सुगमता के साथ संपादित कराने के लिए जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने मुख्य विकास अधिकारी सहित राष्ट्रीय राजमार्ग एवं लोनिवि के अधिकारियों के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग का रुद्रप्रयाग से कुंड तक स्थलीय निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग को निर्देश दिए हैं कि नई सुरंग के पास रुद्रप्रयाग एवं अगस्त्यमुनि की ओर से जो भी सड़क ऊबड़ खाबड़ एवं क्षतिग्रस्त है उसे तत्काल दुरुस्त करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग पर जगह-जगह पड़े मलबे को देखते हुए जिलाधिकारी द्वारा रोष व्यक्त करते हुए पड़े मलबे को सभी स्थानों से 15 दिन के भीतर हटवाने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि राष्ट्रीय राजमार्ग में जो भी क्षतिग्रस्त पुस्ते हैं उनको भी जिन पुस्तों पर 01 माह के अंदर कार्य पूर्ण किया जाना है उन्हें 01 माह के भीतर ही कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें तथा जिन पुस्तों पर एक माह के भीतर कार्य पूर्ण नहीं किया जा सकता है उन्हें यात्रा शुरू होने से पूर्व ही अनिवार्य रूप से कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि सड़क किनारे पानी की निकासी के लिए बनी नालियों की साफ-सफाई दुरुस्त करने के भी निर्देश दिए।
जिलाधिकारी द्वारा निर्माणाधीन कुंड वैली ब्रीज का निरीक्षण करते हुए अधिशासी अभियंता को 15 दिन के भीतर 23 जनवरी, 2025 तक पुल का जो भी निर्माण कार्य शेष है उसको पूर्ण करते हुए वाहनों की आवाजाही हेतु शुरू करने के निर्देश दिए। जिस पर अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग प्रेरणा जगूड़ी ने जिलाधिकारी को आश्वस्त करते हुए कहा कि 15 दिन के भीतर पुल का निर्माण कार्य करते हुए वाहनों की आवाजाही हेतु शुरू कर दिया जाएगा। जिस पर जिलाधिकारी एवं अधिशासी अभियंता के बीच शर्त भी लग गई है।
लोनिवि ऊखीमठ द्वारा चुन्नी बैंड से विद्यापीठ तक निर्माणाधीन सड़क कार्य भी निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता लोनिवि मनोज भट्ट को निर्देश दिए हैं कि सड़क का जो भी निर्माण कार्य किया जाना है उसे हर हाल में माह अप्रैल तक पूर्ण करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी प्रकार से कोई शिथिलता एवं बिलंब नहीं किया जाए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि यात्रा शुरू होने से पूर्व कार्य का पूर्ण होना अनिवार्य है ताकि यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित किया जा सके तथा बाबा केदारनाथ के दर्शन करने पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को आवाजाही में जाम की परेशानी न झेलनी पड़े। इसके लिए यह जरूरी है कि यात्रा शुरू होने से पूर्व ही कार्य पूर्ण किया जाए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डाॅ. जीएस खाती, अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग प्रेरणा जगूड़ी, अधिशासी अभियंता लोनिवि ऊखीमठ मनोज भट्ट, खंड विकास अधिकारी अगस्त्यमुनि प्रवीण भट्ट, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ईनायत सिद्धकी सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।