लखनऊ के तोपचियों ने मनाया 32वां स्थापना दिवस।

Spread the love

हरी राम यादव, बनघुसरा, अयोध्या, (उ. प्र.) 

 

    लखनऊ के तोपचियों ने मनाया 32 वां स्थापना दिवस।

लखनऊः उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के लखनऊ में निवास कर रहे कोर ऑफ आर्मी एयर डिफेंस (ए ए डी) के सेवानिवृत्त सैनिकों तथा रायबरेली के सेवानिवृत्त सैनिकों ने आज लखनऊ में रायबरेली रोड पर स्थित साईं विहार गेस्ट हाउस में “गगन रक्षक लखनऊ” के बैनर तले अपना 32वां स्थापना दिवस मनाया । इस अवसर पर सेवानिवृत्त सैनिकों ने अपनी कोर के गौरवशाली इतिहास और अपनी कोर के बेहतर भविष्य की कामना के साथ अपनी कोर के युद्ध घोष ‘आकाशे शत्रून जहि’ के नारे के साथ लखनऊ के आकाश को गुंजायमान कर दिया।

इस अवसर पर आर्मी एयर डिफेंस कोर की विभिन्न यूनिटों के लगभग 65 सेवानिवृत्त सैनिकों ने इस समारोह में शिरकत किया। इस कार्यक्रम की शुरुआत कोर आफ आर्मी एयर डिफेंस के कोर गीत के साथ हुई,आये हुए सैनिकों को केंद्रीय सैनिक बोर्ड, राज्य सैनिक बोर्ड तथा उत्तर प्रदेश सैनिक कल्याण पुनर्वास निधि द्वारा सेवानिवृत्त सैनिकों, वीर नारियों और वीरता पदक विजेताओं के लिए चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के साथ साथ गांवों में राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया गया। समारोह में सम्मिलित सभी सैनिकों ने अपने सेवानिवृत्ति के बाद के अनुभवों को मंच पर साझा किया और अगले वर्ष इस समारोह को परिवार के साथ विस्तृत रुप से मनाए जाने का निर्णय लिया।

आपको बताते चलें कि यह सेना की वह इकाई है जिसकी तोपों की छाया को देखकर दुश्मन देश की वायु सेना थर्राती है। इस कोर के पास जमीन और हवा में दुश्मन को धूल चटाने की विशाल क्षमता है। इसकी गगनभेदी तोपों, मिसाइलों और रडार सिस्टम से कोई भी हवा में उड़ने वाली प्रणाली बच नहीं सकती। इसी के बल पर इसने अब तक लड़े गये युद्धों विशेषकर 1971 के युद्ध में पाकिस्तानी वायुसेना की कमर तोड़ दी थी।

हमारे देश में आर्मी एयर डिफेंस की शुरुआत 1939 में हुई थी। द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जापानी हवाई हमलों से निपटने के लिए एयर डिफेंस यूनिट का गठन किया गया था। सही मायने में कोर ऑफ आर्मी एयर डिफेंस की स्थापना 15 सितंबर 1940 को शुरू हुई, जब नंबर 1 एंटी-एयरक्राफ्ट ट्रेनिंग सेंटर ने कोलाबा (मुंबई) में अपनी स्थापना शुरू की और यह स्थापना जनवरी 1941 में कराची में पूरी हुई। स्वतंत्रता के बाद कोर ऑफ आर्मी एयर डिफेंस, आर्टिलरी रेजिमेंट का हिस्सा बनी रही और 10 जनवरी 1994 को एक अलग इकाई के रूप में विभाजित हो गयी।

 

कोर ऑफ आर्मी एयर डिफेंस का गौरवशाली इतिहास रहा है। अब तक लड़े गये विभिन्न युद्धों में इस कोर की यूनिटों को 04 युद्ध सम्मान और इस कोर के वीरों को उनकी वीरता के लिए 04 मिलिट्री क्रॉस, 02 आर्डर आफ द ब्रिटिश अम्पायर, 01 मेडल आफ द ब्रिटिश अम्पायर, 07 भारतीय प्रतिष्ठित सेवा पदक, 17 वीर चक्र, 01 कीर्ति चक्र, 03 शौर्य चक्र और 49 सेना मेडल से अलंकृत किया गया है।

 

इसके गौरवशाली इतिहास, देश की रक्षा में योगदान और उल्लेखनीय सेवाओं को देखते हुए सन् 2019 में तत्कालीन राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद ने 28 सितंबर को गोपालपुर में एक स्वतंत्र इकाई के रूप में 25 साल पूरे होने पर राष्ट्रपति के ध्वज से सम्मानित किया।

  • Related Posts

    देवस्थानों में हादसों का जिम्मेदार कौन।

    Spread the love

    Spread the loveमनोज कुमार अग्रवाल।              देवस्थानों में हादसों का जिम्मेदार कौन।   देश के प्रसिद्ध मंदिरों, मेलों और धार्मिक स्थलों पर भीड़ प्रबंधन की…

    बम से उड़ाने की धमकी का खुला राज, परीक्षा रद्द कराने के लिए छात्र ने फैलाई थी अफवाह।

    Spread the love

    Spread the love बम से उड़ाने की धमकी का खुला राज, परीक्षा रद्द कराने के लिए छात्र ने फैलाई थी।               नई दिल्लीः दिल्ली…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    अपणी बिटिया तै प्रीत जोड़ तूं 

    • By User
    • January 10, 2025
    • 2 views
    अपणी बिटिया तै प्रीत जोड़ तूं 

    लखनऊ के तोपचियों ने मनाया 32वां स्थापना दिवस।

    • By User
    • January 10, 2025
    • 5 views
    लखनऊ के तोपचियों ने मनाया 32वां स्थापना दिवस।

    ऊखीमठः ऊखीमठ मुख्य बाजार में घन्टों जाम लगना आम बात हो गयी है।

    • By User
    • January 10, 2025
    • 6 views
    ऊखीमठः ऊखीमठ मुख्य बाजार में घन्टों जाम लगना आम बात हो गयी है।

    देवस्थानों में हादसों का जिम्मेदार कौन।

    • By User
    • January 10, 2025
    • 4 views
    देवस्थानों में हादसों का जिम्मेदार कौन।

    छह फरवरी से शुरू होगी भुवनेश्वर-देहरादून-श्रीनगर की उड़ान, ये रहेगा शेड्यूल।

    • By User
    • January 10, 2025
    • 5 views
    छह फरवरी से शुरू होगी भुवनेश्वर-देहरादून-श्रीनगर की उड़ान, ये रहेगा शेड्यूल।

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड के एक दिवसीय प्रवास के दौरान बदरीनाथ-केदारनाथ में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों की करेंगे समीक्षा।

    • By User
    • January 10, 2025
    • 6 views
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड के एक दिवसीय प्रवास के दौरान बदरीनाथ-केदारनाथ में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों की करेंगे समीक्षा।