ब्यूरो गोंडा (उ. प्र.): सियाराम पाण्डेय।
गोंडा वजीरगंज के ग्रामपंचायत पूरेडाढू के रामपुर में ऑस्ट्रेलीया के मेलबर्न निवासी दम्पति ज्योति अपने किरन महराज के साथ अपने पूर्वजों की जन्मभूमि को प्रणाम करने पहुँचे। ज्योति के परबाबा रामरुचि 1893 में कलकत्ता में नौकरी के दौरान पुजारी बन कर दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग गए थे वहीं से वे ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न जाकर बस गए।चार वर्ष पूर्व ज्योति के पिता रूपलाल महराज अपनी पत्नी रेनुका के साथ पूर्वजों की खोज में उनकी जन्मभूमि पहुँचकर गांव के पारिवारिक सदस्यों से मुलाकात की थी। इनकी पुत्री ज्योति पति के साथ रामलला के दर्शन करने अयोध्या आयी तो उनके पिता ने इसकी सूचना पूरेडाढू के पारिवारिक सदस्य हरीश तिवारी को दी। हरीश तिवारी ने बताया कि वे प्रधानप्रतिनिधि भानू तिवारी के साथ अयोध्या हवाई अड्डे पर उनकी अगुवानी कर रामलला के दर्शन में सहयोग किया फिर वहां अपने गांव लाये। जहां परिवार व गांव के लोगों ने उनका स्वागत कर वस्त्र इत्यादि भेंट किया। ज्योति का वरिष्ठ भाजपा नेता अकबाल बहादुर तिवारी के यहां ननिहाल है। ये सभी वहां भी गए। उनके साथ आये रोबिन उर्फ रंगी सिंह उनकी पत्नी मौली भी अपने पूर्वजों के गांव आदमपुर ओपी सिंह के यहां गए।हरीश तिवारी ने बताया कि ज्योति रिश्ते में उनकी बुआ हैं इस नाते गांव उनका मायका है। गुरुवार को सभी के वापस ऑस्ट्रेलिया प्रस्थान कर गए।