ब्यूरो अल्मोड़ा: दिग्विजय विष्ट (नया अध्याय)
देघाट (अल्मोड़ा) मार्ग पर सड़क हादसा-
अल्मोड़ा अल्मोड़ा जिले के स्याल्दे विकासखंड के भिक्यिासैंण-देघाट मार्ग पर सड़क हादसा में पति-पत्नी सहित एक बेटी की मौत हो गई, 11 साल का बेटा घायल हो गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महिला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देघाट स्टाफ नर्स शशि के पद पर तैनात थी। वह अपने पति मुनेन्द्र एवं दो बच्चों के साथ सोमवार सुबह 11 रामनगर से देघाट के लिए निकले थे। उनका फोन नहीं लगने पर घरवालों ने पुलिस को सूचना दी। मंगलवार आज सुबह करीब 5ः30 बजे चचरोटी के पास स्टाफ नर्स शशि के 11 वर्षीय पुत्र अर्णव ने सड़क पर पहंुचकर दुर्घटना की जानकारी लोगों को दी, चचरोटी जंगल के पास करीब 300 मीटर नीचे खाई में दुर्घटनाग्रस्त कार मिली, इस हादसे में शशि, उनके पति मुनेन्द्र व 8 वर्षीय बेटी की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। मृतक मुनेन्द्र सिंह मूल रूप से निजामपुर, पोस्ट गुरुकुल नारसन, थाना हरिद्वार के रहने वाले थे।