ब्यूरो श्रीनगर गढ़वाल: देवेन्द्र गौड़
विधायक कण्डारी की सह् पर सुबे के छात्र भी करेंगे भारत भ्रमण।
मुख्यमंत्री ने छात्रों के भारत भ्रमण सरकारी योजना मे किया सामिल।
श्रीनगर सुबे की देवप्रयाग विधानसभा के विधायक विनोद कण्डारी की उत्तराखंड शिक्षा बोल्ड मे दसवीं की कक्षाओं मे उत्कृष्ट अंक प्राप्त कररहे छात्र,छात्राओं को विगत वर्षों से भारत भ्रमण करारहे हैं जो एक बहुत ही सराहनीय पहल है इसका असर यह हुआ कि सुबे के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने भी विधायक विनोद कण्डारी की सानदार पहल को आगे बढाते हुये उन्होंने पूरे प्रदेश मे उतकृष्ट अंक लाने वाले छात्रछात्राओं भारत दर्शन का मन बनाकर इसे सुबे की सरकारी योजना मे लागू करने का फैसला लिया है जो विधायक विनोद कण्डारी की खींची हुई लकीर को नजीर बना दिया है और पूरे प्रदेश मे लागू करने की बात कही है। विधायक विनोद कण्डारी विगत् पीछले कार्यकाल 2017 के विधानसभा चुनाव मे विजय होते ही उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को भारत दर्शन सीग्र प्रारंभ करदिया था पूरे विधानसभा मे प्रतेक वर्ष उत्कृष्ट अंक लेने छात्रों को भारत दर्शन करा रहे जिसमे सुबे के मुख्यमंत्री से मुखातिब होने के साथ ही विधानसभा एवं मुख्यत्ः देश के शीर्ष नेताओं को मिलवाने का काम कररहे हैं।साथ ही संसद भवन , उत्तरप्रदेश की विधानसभा, आईआई टी जैसे उच्च शिक्षण संस्थान और औद्योगिक कारखाने दिखा कर बच्चों को राष्ट्र की नीति,गति एवं प्रगति को संज्ञान मे लाने का काम कररहे हैं । देवप्रयाग विधायक ने कहा कि विगत 2017 से चलरहे इस शैक्षणिक भ्रमण से नौनिहालों मे उर्जा का संचार हुआ है और सुबे एवं विधानसभा के छात्रों का प्ररिक्षा परिणाम भी काफी बेहतर हुआ है तथा हर क्षेत्र को जानने और समझने का रुझान बढा है उन्होंने कहा कि सुबे के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने इस योजना को सरकारी योजना बनाकर सानदार काम किया है जो छात्रों के साथ,साथ भावी अध्ययनरत छात्र का भविष्य भी प्रभावित होगा और अपने मनवांछित क्षेत्र मे गांव,मौहल्ले और सुबे का नाम रौशन करेंगे उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिहं धामी का धन्यवाद अदा करते हुऐ कहा कि छात्रों को कराई जाने वाली भारत दर्शन योजना केवल हम तक ही सीमित न् होकर आने वाले समय मे पूरे देश की राज्य सरकारें जरूर लागू करेगी जो हमारी खींची हुई लकीर नजीर बनकर रहेगी।