ब्यूरो कुमाऊं: दयानन्द कठैत ब्यूरो (अल्मोड़ा)
तीन दिन लगातार भारी बारिश के बाद नगर में पानी की समस्या
अल्मोड़ा: नगर में कई दिन से लगातार हो रही बारिश के बाद जलापूर्ति हो रही काफी प्रभावित। नगर के कई हिस्सों मे जलापूर्ति नहीं हो पाई है। अल्मोड़ा के कोसी बैराज, जहां से नगर में पानी सप्लाई होता है वहां काफी मात्रा में सिल्ट जमा हो गई है जिसके कारण पानी सप्लाई करने में बाधा आ रही है। जहां थोड़ा बहुत सप्लाई संभव हो पा रहा है वहां काफी गंदगी भरा पानी आ रहा है।जल संस्थान अल्मोड़ा के ए ई मंजुल मेहता का कहना है कि बारिश के कारण कोसी बैराज में काफी मात्रा में सिल्ट जमा हो जाने के कारण जलापूर्ति में बाधा आ रही है और गंदगी अधिक होने के कारण पानी शोधन का काम भी धीमी गति से हो पा रहा है।फिल्टरेशन प्लांट को दुरुस्त करने के प्रयास जारी हैं। लोगों तक शुद्ध पानी पहुंचाया जा सके इसके लिए तेजी से प्रयास जारी हैं।
वहीं बागेश्वर जिले में भी पानी सप्लाई की किल्लत हो रही है। गई गांवों में पानी के लिए हाहाकार मचा है। प्राकृतिक नौलों में भी मलवा आ जाने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।