ब्यूरो कुमाऊं: दयानन्द कठैत (अल्मोड़ा)
चार दिन बाद भी नहीं खुल पाई हैं अल्मोड़ा जिले की 13 सड़कें
अल्मोड़ा जिले में चार दिन बाद भी लगभग 13 सड़कों पर यातायात व्यवस्था ठप पड़ी है। सरकार द्वारा मानसूनकाल में सड़कों की व्यवस्था दुरुस्त रखने के सारे दावे खोखले नजर आ रहे हैं। इन 13 सड़कों के बंद होने के कारण लगभग 40 गांवों का संपर्क पूरी तरह से टूटा हुआ है जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। राशन, सब्जी, गैस तथा दवाईयों जैसी जरूरी चीजों के लिए मुसीबतों से जूझना पड़ रहा है। यातायात के ठप हो जाने के कारण गर्भवती महिलाओं और बीमार लोगों को अस्पताल पहुंचने में भारी दिक्कत हो रही है।अभी भी सड़कें टूट रही हैं और पहाड़ टूट रहे हैं जिससे पैदल चलने वालों को जान का खतरा बना हुआ है। इस समस्या से लगभग 20 हजार से भी अधिक की आबादी प्रभावित हुई है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी विनीत पाल का कहना है कि सड़कों को यातायात के लिए शीघ्र खोलने के लिए युद्धस्तर पर कार्य किया जा रहा है, हमें विश्वास है कि शीघ्र ही हम यातायात व्यवस्था सुचारू कर देंगे।