ब्यूरो रुद्रप्रयागः लक्ष्मण सिंह नेगी।
केदारनाथ का मास्टर प्लान केदारखंडियत पर हमला किया है । – हरीश रावत।
ऊखीमठः केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत के पक्ष में प्रचार करने आज पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत उखीमठ ब्लॉक के ल्वारा ,देवली भणीग्राम और लमगौंडी में जनसम्पर्क किया इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने कांग्रेस के प्रति अपना विशवास और समर्थन दिखाया ।भ्रमण के दौरान जिन स्थानों पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पहुँचे उनका माला पहनाकर भव्य स्वागत किया । अपने चिर परिचित अंदाज में जुवा(हल) को अपने कंघो में उठा कर उसे पूर्वजों के विकास का प्रतीक बताया । भ्रमण के दौरान उन्होने खेतों में काम कर रही महिलाओं के पास जाकर उनकी समस्याऐं भी सुनी । अपनी नुक्कड़ सभाओं में उन्होने कहा कि अपने कार्यकाल में उन्होने स्थानीय उत्पादों पर विशेष ध्यान दिया जिससे आज उनकी अच्छी मार्केटिंग हो रही है ।
उन्होंने कहा कि सरकारें आती जाती रहेंगी लेकिन हमें अपनी परम्परा और संस्कृति को बचाना है और वो तभी हो सकता है जब हमारी जमीन बचेगी । उन्होने कहा कि भाजपा सरकार ने हमेशा केदारखंडियत पर प्रहार किया है । देवस्थानम् बोर्ड का जिक्र करते हुए उन्होने कहा सरकार तीर्थ पुरोहितों को अपना नौकर बनाना चाहती है । लेकिन उस समय इस बोर्ड के खिलाफ सबसे पहली आवाज उठाने वाले मनोज रावत ही थे । अपनी बात को आगे बढाते हुए उन्होने कहा एक और महापाप भाजपा सरकार ने किया है। भाजपा सरकार ने जमीनों की खरीद फरोख्त के रास्ते खोल दिए । जिसका सबसे पहला विरोध भी मनोज रावत ने विधानसभा में किया । उन्होने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि चार धामों से भाजपा नफरत करती है और मास्टर प्लान की आढ़ में एक बार फिर से तीर्थ पुरोहितों के हितों पर डाका डाल रही है इस दौरान उनके साथ कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष अवतार सिंह नेगी ,कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शूरवीर सिंह सजवाण ,पूर्व विधायक ललित फर्सवाण मौजूद रहे ।