हिस्ट्रीशीटर है नरी चंद
कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी ने बताया कि कुटरा गांव निवासी नरी चंद कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर है। 20 दिसंबर 2022 को कोतवाली में नरी चंद एवं श्रीपुर बिचवा गांव के दीपक राम के विरुद्ध जानलेवा हमले की प्राथमिकी पंजीकृत हुई थी। दीपक को तो गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन नरी चंद तभी से फरार चल रहा था। उस पर 20 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था। कोतवाली में नरी के विरुद्ध सरकारी कामकाज में बांधा पहुंचाने, तीन फारेस्ट एक्ट, लूट, रंगदारी समेत करीब सात प्राथमिकी पंजीकृत हैं। वन कर्मियों में उसका खौफ था।
भूड़ाकिसनी गांव से गिरफ्तार
यह भी बताया कि नशे के इंजेक्शन वह मुरादाबाद ढिंगरपुर निवासी शरफराज से लाया था। बाद में पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी पंजीकृत कर उसे जेल भेज दिया। एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि आरोपित सप्लायर की तलाश की जा रही है, साथ ही मुरादाबाद पुलिस को भी जानकारी दी गई है।