ब्यूरो कुमाऊँः दयानन्द कठैत (अल्मोड़ा)
नशीले पदार्थों की तस्करी पर पर सख्ती से लगाएं रोक : डीएम।
अल्मोड़ाः जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडे ने जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था, राजस्व वसूली कार्य की बैठक कर समीक्षा की।
उन्होंने जिले में अवैध खनन, नशीले पदार्थों की तस्करी, ओवर लोडिंग पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए संबंधित विभागों को व्यापक स्तर पर अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा ग्राम स्तर के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के बैठने के दिन और स्थान भी निर्धारित किए जाएं।
बैठक में जिलाधिकारी ने अपराध के विचाराधीन सभी मामलों का निस्तारण समयानुसार करने, लंबित मजिस्ट्रीयल जांच को भी शीघ्र निस्तारित करने पर जोर दिया।
उन्होंने ने सभी उपजिलाधिकारियों, तहसीलदारों एवं राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि जब भी बारिश या अन्य किसी कारण से आपदा की परिस्थितियां बनती हैं तो ऐसी परिस्थिति में बिल्कुल ढिलाई न बरतें।
इसके साथ ही आपदा संबंधी किसी भी घटना पर त्वरित कार्रवाई की जाए। सुनिश्चित करें कि प्रत्येक घटना पर संबंधित अधिकारी और कर्मचारी मौके पर जरूर पहुंचें।
उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि आपदा संबंधी राहत राशि का वितरण करने में भी शिथिलता न बरती जाए। बैठक में संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत राहुल आनंद,उप जिलाधिकारी जयवर्धने शर्मा, जैंती के एनएस नगन्याल, सभी तहसीलदार समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे ।