ब्यूरो कुमाऊंः दयानन्द कठैत अल्मोड़ा।
अपराध नियंत्रण के लिए प्रभावी कार्रवाई करें : एसएसपी।
अल्मोड़ा-एसएसपी देवेन्द्र पींचा ने शुक्रवार को मासिक गोष्ठी में अपराध नियंत्रण के लिए सभी थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।। उन्होंने कहा कि महिला अपराधों को लेकर पूरी तरह गंभीरता और संवेदनशीलता दिखाकर कार्रवाई की जाए।
एसएसपी ने पिछले महीने बेहतर काम करने वाले दस पुलिस कर्मियों को सम्मानित भी किया।विगत दिनों जनपद पुलिस के सामने आई चुनौतियों और आपदा के समय एक टीम के रूप में कार्य करने पर सभी की सराहना की। इस मौके पर खुशाल राम को पुलिस ऑफिसर ऑफ द मंथ घोषित किया।बाद में एसएसपी ने पुलिस कर्मचारी सम्मेलन आयोजित कर उनकी समस्याएं भी सुनीं। इस दौरान सीओ विमल प्रसाद,सीओ संचार राजीव कुमार सहित प्रभारी निरीक्षक और थाना प्रभारी मौजूद रहे।