हरी राम यादव, अयोध्या, उत्तर प्रदेश
बड़ा नहीं जनता से है कोई
परिणाम अगर चाहिए सार्थक,
जनता को करना होगा प्रणाम।
झूठी बातों से न काम चलेगा
करना होगा जनता का काम ।
करना होगा जनता का काम,
नाम तभी दुबारा जीत में आयेगा।
जो काम नहीं करेगा जनता का,
वह हाथ मल मलकर पछताएगा।
जोड़ो माननीय जनता से नाता,
सुनो जन की सुख दुख की बात।
बड़ा नहीं जनता से है कोई,
इसको लिखकर रखना साथ।।