देहरादून महापौर पद के लिए भाजपा-कांग्रेस आमने-सामने।
देहरादूनः देहरादून नगर निगम चुनाव को लेकर प्रत्याशियों की तस्वीर साफ हो गई है। नाम वापसी के बाद अब मैदान में महापौर पद पर 10 और पार्षद पद पर 386 प्रत्याशी मैदान में हैं। महापौर के पद पर भाजपा नेता प्रकाश सुमन ध्यानी के नाम वापस लेने के बाद भाजपा-कांग्रेस समेत 10 प्रत्याशियों में महासंग्राम होगा। वहीं, पार्षद पद से 41 ने नाम वापस ले लिया है। जिनमें भाजपा और कांग्रेस के कुछ बागी भी शामिल हैं।
विधायक से लेकर बेड़े नेताओं के मान-मनौव्वल के बाद बागी प्रत्याशी बैकफुट पर आ गए। वहीं, अब कई वार्ड में भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर है। महापौर पद पर भाजपा-कांग्रेस के साथ ही तीन अन्य पार्टी के प्रत्याशी और पांच निर्दलीय प्रत्याशियों ने ताल ठोकी है। हालांकि, इसमें एक कांग्रेस की बागी प्रत्याशी भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनौती दे रही है। अब आज निर्दलीय प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे।महापौर पद पर इनके बीच होगा मुकाबला
देहरादून नगर निगम के महापौर पद पर अब भाजपा सौरभ थपलियाल, कांग्रेस से विरेंद्र पोखरियाल, उत्तराखंड क्रांति दल से विरेंद्र सिंह बिष्ट, यूकेडी डेमोक्रेटिक से राजकिशोर सिंह रावत, आम आदमी पार्टी से रविंद्र सिंह आंनद, निर्दलीय प्रत्याशी आरुषि सुंदरियाल, राजेंद्र प्रसाद गैरोला, विजय प्रसाद भट्टराई, सरदार खान पप्पू और सुलोचना ईष्टवाल मैदान में हैं।
पार्षद पद पर 41 ने लिए नाम वापस
नगर निगम देहरादून के 100 वार्डों पर पार्षद पद के लिए कुल 431 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था। जिनमें से आपत्तियों के चलते चार नामांकन रद कर दिए गए थे। इसके बाद गुरुवार को 41 प्रत्याशियों ने नाम वापस ले लिए हैं। जिसके बाद अंतिम सूची में अब कुल 386 प्रत्याशी मैदान में हैं।
नामांकन केंद्र पहुंचे रायपुर विधायक
रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ पार्षदों और प्रत्याशियों को लेकर काफी सक्रिय दिखे। पहले कांग्रेस के प्रत्याशियों के नामांकन पर आपत्ति के बाद गुरुवार को वह भाजपा के बागी प्रत्याशियों को लेकर नगर निगम पहुंचे और नाम वापस कराए। उनके कहने पर भगत सिंह कालोनी वार्ड से बागी अजीम मिर्जा, माता मंदिर वार्ड से बागी नवनीत ठाकुर, डिफेंस कालोनी से भाजपा की पूर्व पार्षद सुशीला रावत बगावती तेवर छोड़ते हुए नाम वापस ले लिए।
गुजाराड़ा मानसिंह से बागी कमल पंवार ने नाम वापस लिया। वहीं, डांडा लखौंड से भी बागी प्रत्याशी गिरीश प्रसाद ने नाम वापस लिया। आमवाला तरला से मंगल सिंह राठौर और माजरी माफी से बागी एनके गुसाईं और शिवपाल रावत भी बैकफुट पर आ गए। लोहिया नगर वार्ड में भाजपा से बगावत कर रहे आशीष गिरी और देहराखास वार्ड से बागी प्रत्याशी सुभाष बलियान ने विधायक चमोली के कहने पर अपना नाम वापस लिया।
कांग्रेस भी बागियों को साधने में सफल
कांग्रेस भी पार्टी से बगावत कर चुनाव मैदान में उतर रहे प्रत्याशियों को साधने में सफल रही है। वरिष्ठ कांग्रेसी व चकराता विधायक प्रीतम सिंह की उपस्थिति में कांग्रेस नेता गोदावरी थापली व ब्लाक अध्यक्ष मोहन सिंह थापली ने कांग्रेस से बागियों को वापस कांग्रेस में शामिल कराते हुए नाम वापस कराए। वार्ड आमवाला तरला से परितोष बिष्ट, वार्ड मोहब्बेवाला से ललित थापा, वार्ड मालसी से नवीन चौधरी, वार्ड श्रीदेव सुमन नगर से प्रियंका अग्रवाल, वार्ड इंदिरापुरम से मीना रावत और वार्ड आरकेडियाग्रांट से निधि देवी ने नाम वापस ले लिया है।