खड़े ट्रक से टकराई कार; चारों की दर्दनाक मौत

Spread the love
बहादराबाद।  नए वर्ष में गंगा स्नान के लिए हरिद्वार आ रहे रेवाड़ी (हरियाणा) के पांच युवकों की तेज रफ्तार कार बहादराबाद में हाईवे किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी, जिससे कार सवार चार युवकों की मौत हो गई। पांचवें युवक का एम्स ऋषिकेश में उपचार चल रहा है। उसकी हालत भी नाजुक बनी हुई है। 

ट्रक का चालक उसे हाईवे किनारे खड़ा कर शौच के लिए गया था। माना जा रहा है कि रात में कोहरे के कारण कार चालक को ट्रक नजर नहीं आया और हादसा हो गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। ट्रक चालक फिलहाल फरार है। 

पुलिस के मुताबिक, रेवाड़ी जिले के ग्राम लिसाड़ी निवासी केहर सिंह (35), आदित्य (38), मनीष (36), प्रकाश (40) और महिपाल (40) आर्टिका कार से बुधवार देर शाम हरिद्वार के लिए रवाना हुए थे। कार प्रकाश की है, जिसे वह खुद चला रहा था। रात करीब 11:30 बजे युवकों की कार हरिद्वार शहर से 12 किलोमीटर पहले बहादराबाद पहुंची और शनि मंदिर के पास हाईवे किनारे खड़े एक ट्रक के पिछले हिस्से से जा टकराई।

आगे की सीट पर बैठे एक युवक सहित तीन यात्रियों की मौत

तेज रफ्तार होने से कार का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। राहगीरों ने पुलिस कंट्रोल रूम को हादसे की सूचना दी तो बहादराबाद थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ मौके पर पहुंचे। तब तक आगे की सीट पर बैठे एक युवक सहित तीन यात्रियों की मौत हो चुकी थी। 

उनकी पहचान केहर सिंह, आदित्य और मनीष के रूप में हुई। गंभीर रूप से घायल प्रकाश व महिपाल को पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां प्रकाश ने भी दम तोड़ दिया। महिपाल की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया।

एसपी सिटी हरिद्वार पंकज गैरोला ने बताया कि ट्रक में सीमेंट लदी थी। उसका चालक फजलुर्रहमान निवासी ग्राम पठेड़, गागलहेड़ी, सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) ट्रक खड़ा कर शौच करने गया था। उसी दौरान हरियाणा के युवकों की कार उसमें टकरा गई। ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। मामले में मुकदमा दर्ज करने के बाद चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हरिद्वार पहुंचकर बदहवास हुए स्वजन, एक-दूसरे को देते रहे दिलासा

हादसे की खबर मिलते ही हरिद्वार की तरफ दौड़े पांचों युवकों के स्वजन यहां पहुंचकर बदहवास रहे। जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान एक-दूसरे को दिलासा देते रहे। हादसे के बाद बहादराबाद थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ ने कार से मोबाइल लेकर उसमें एक नंबर निकाला। बात करने पर पता चला कि वह घायल महिपाल का भाई सतपाल है। 

बातचीत में सतपाल ने बताया कि पांचों दोस्त नए साल के उपलक्ष्य में अपने उज्जवल भविष्य की कामना लेकर हरिद्वार के लिए निकले थे। हरिद्वार के बाद यदि आगे जाने की योजना बनती तो वह ऋषिकेश भी जाने वाले थे। पांचों दोस्त पहले भी हरिद्वार जा चुके थे। नए साल की शुरुआत भी उन्होंने धर्मनगरी से करने की तैयारी की थी।

100 किलोमीटर से ज्यादा थी रफ्तार

हादसे के बाद एआरटीओ और यातायात पुलिस की टीम ने भी निरीक्षण किया। अनुमान लगाया जा रहा है कि हादसे के दौरान कार की रफ्तार 100 किलोमीटर प्रति घंटा से ज्यादा रही होगी। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर पुलिस का दावा है कि दुर्घटनास्थल से चंद मीटर पहले तिराहा है, वहां भी कार की रफ्तार धीमी नहीं की गई। संभवत उन्हें सड़क किनारे खड़ा ट्रक दिखाई ही नहीं दिया, इसलिए दुर्घटना घटित हुई।

एक किलोमीटर पहले है ब्लैक स्पाट

दुर्घटनास्थल से करीब एक किलोमीटर पहले बहादराबाद बाईपास पर दुर्घटना के लिए ब्लैक स्पाट के तौर पर चिह्नित जगह है। लेकिन, जहां हरियाणा के युवकों की कार हाईवे किनारे खड़े ट्रक से टकराई, वहां यह पहला हादसा हुआ है। यहां हाईवे की चौड़ाई भी कम है। आरोपित चालक इसी कम चौड़ाई वाली जगह पर ट्रक खड़ा कर शौच करने गया। ट्रक भगवानपुर से सीमेंट भरकर ऋषिकेश के लिए चला था।

  • Related Posts

    ऊखीमठः भगवान केदारनाथ के शीतकालीन गद्दी स्थल ओकारेश्वर मन्दिर मेें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा शीतकालीन यात्रा का शुभारंभ करने के बाद शीतकालीन यात्रा धीरे-धीरे परवान चढ़ने लगी है।

    Spread the love

    Spread the loveब्यूरो रुद्रप्रयागः लक्ष्मण सिंह नेगी।                        ऊखीमठः भगवान केदारनाथ के शीतकालीन गद्दी स्थल ओकारेश्वर मन्दिर मेें मुख्यमंत्री पुष्कर…

    ऊखीमठः जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी नन्दन सिहं रजवार ने अवगत कराया है कि आज दिनांक 4/01/2025 को समय 8:49 pm को सूचना मिली की रुद्रप्रयाग पोखरी मोटर मार्ग से बद्रीनाथ हाईवे को जोडने वाला निर्माणाधीन पुल पर कार्य कर रहे दो मजदूर टावर क्रेन ट्राली के टूटने के कारण दो मजदूर नीचे गिर गये है व 04 मजदूर पुल के उपरी गाडर मे फसे हुए है 

    Spread the love

    Spread the loveब्यरो रुद्रप्रयागः लक्ष्मण सिंह नेगी।   ऊखीमठः जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी नन्दन सिहं रजवार ने अवगत कराया है कि आज दिनांक 4/01/2025 को समय 8:49 pm को सूचना…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    अवध केसरी सेना ने किसान चौपाल का किया आयोजन।

    • By User
    • January 5, 2025
    • 5 views
    अवध केसरी सेना ने किसान चौपाल का किया आयोजन।

    देह शिवा बर मोहि ई है सुभ करमन ते कबहूं ना टरो।

    • By User
    • January 5, 2025
    • 5 views
    देह शिवा बर मोहि ई है सुभ करमन ते कबहूं ना टरो।

    अपने हो न पाए,

    • By User
    • January 5, 2025
    • 4 views
    अपने हो न पाए,

    सुरभित आसव मधुरालय का

    • By User
    • January 5, 2025
    • 4 views
    सुरभित आसव मधुरालय का

    यारा, मैं नाचूँ झूम- झूमकर

    • By User
    • January 5, 2025
    • 5 views
    यारा, मैं नाचूँ झूम- झूमकर

    ऊखीमठः भगवान केदारनाथ के शीतकालीन गद्दी स्थल ओकारेश्वर मन्दिर मेें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा शीतकालीन यात्रा का शुभारंभ करने के बाद शीतकालीन यात्रा धीरे-धीरे परवान चढ़ने लगी है।

    • By User
    • January 5, 2025
    • 5 views
    ऊखीमठः भगवान केदारनाथ के शीतकालीन गद्दी स्थल ओकारेश्वर मन्दिर मेें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा शीतकालीन यात्रा का शुभारंभ करने के बाद शीतकालीन यात्रा धीरे-धीरे परवान चढ़ने लगी है।