चलो मतदान करें
लोकतंत्र को मजबूत बनाने चलो मतदान करें,
अपने अधिकारों का सही उपयोग कर भारत की पहचान करें,
देश प्रेम की भावना रखकर सबका सम्मान करें,
लोकतंत्र को मजबूत बनाने चलो मतदान करें,
जाति धर्म भाषा भूलकर सब आह्वान करें,
सही बटन पर हाथ दबाकर ऐसा पहचान करें,
पांच वर्ष बाद आता है लोकतंत्र का पर्व,
इसका हम सब मिलकर गुणगान करे,
लोकतंत्र को मजबूत बनाने चलो मतदान करें,
अठारह साल हुआ जिनका वो युवा मतदान करें,
वयस्क मताधिकार का वोट डालकर अपनी पहचान करें,
लोकतंत्र को मजबूत बनाने चलो मतदान करें,
सही उम्मीदवार को चुनकर अपने मत का उपयोग करें,
आपका वोट हैं आपकी ताकत बहकावे में न मतदान करें,
शिक्षित नागरिक बनकर वोट डालकर अपनी पहचान करें,
लोकतंत्र को मजबूत बनाने चलो मतदान करें,
अपने अधिकारों का सही उपयोग कर भारत की पहचान करें।
गंगा शरण पासी शिक्षिका
रायपुर
महामारी के खाली समय में लिखने की आदत डाली, अब बाजार में आया निबंध संग्रह ‘समय की रेत पर’।
Spread the loveप्रियंका सौरभ रिसर्च स्कॉलर इन पोलिटिकल साइंस, कवयित्री, स्वतंत्र पत्रकार एवं स्तंभकार, आर्यनगर, हिसार (हरियाणा) आधी…