डीएम ने सड़क सुरक्षा समिति में किमाड़ी मार्ग सुधार के लिए पीडब्ल्यूडी को दिए 40 लाख रुपये

Spread the love

देहरादून। शहर में यातायात बाधित कर रहे सड़क किनारे पोल, शराब की दुकानें, ट्रांसफार्मर व पुलिस बूथ जल्द शिफ्ट होंगे। इसके साथ ही लेफ्टटर्न फ्री, सर्विस लेन, स्लीप वे निर्माण, डिवाइडर रिडिजाइन आदि कार्यों का काम भी जल्द ही होगा।जिलाधिकारी सविन बंसल ने इन कार्यों के लिए 10 लाख रुपये जारी किए गए हैं। साथ ही डीएम ने अधिकारियों से दो टूक भी कहा कि यह सुरक्षा समिति की नही है इतिश्री, दिखाते हैं, कराएंगे की प्रवृत्ति से बाज आएं।

 26 मार्च को ‘यातायात को थाम रहे 67 अवराेध’ शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। इसमें जिसमें बताया गया कि शहर के अंदर सड़क किनारे खड़े 22 जगह बिजली पोल, लेफ्ट टर्न फ्री के लिए दुकानें, 10 चौराहे व तिराहों पर पुलिस बूथ, तीन स्थानों पर सर्विस लेन का निर्माण, तीन जगहों पर डिवाइडर बनाने व री डिजाइन किए जाने, चार जगहों पर शराब की दुकानें जोकि चौराहे व तिराहे हैं, उन्हें अन्यंत्र दूसरे स्थान पर शिफ्ट, चार जगह पर सड़क पर खड़े पेड़, दो जगह टेलीफोन बॉक्स यातायात में रूकावट बन रहे हैं।

खबर प्रकाशित होने के बाद शुक्रवार को जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक ली, जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान जिलाधिकारी ने स्पीड ब्रेकर, डिवाइडर, ट्रैफिक लाइट दुरुस्त करने, बिजली के खंबे, ट्रांसफार्मर व चार वाइन शाप हटाने के निर्देश जारी किए।

40 लाख रुपये से किमाड़ी मार्ग का होगा सुधार

सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने किमाड़ी मार्ग को दुरुस्त करने के भी आदेश जारी किए हैं और मार्ग सुधार के लिए लोक निर्माण विभाग को 40 लाख रुपये जारी किए हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि चार धाम यात्रा व पर्यटन सीजन शुरू होने जा रहा है। इसके साथ ही एक्सप्रेस-वे मार्ग शुरू होने के बाद शहर पर वाहनों का काफी दबाव बढ़ेगा।

मसूरी आने वाले पर्यटकों के लिए वन-वे प्लान के तहत उन्हें किमाड़ी रूट से मसूरी भेजा जाता है, लेकिन किमाड़ी मार्ग संकरा होने के चलते वहां पर जाम की स्थिति बन जाती है। ऐसे में जिलाधिकारी ने आदेश जारी किए हैं कि तत्काल मार्ग के सुधार का काम शुरू किया जाए।

खराब कैमरों पर एचपी को लगाया जुर्माना

शहर में कैमरे खराब होने के चलते जिलाधिकारी ने एचपी कंपनी को जुर्माना लगाया है, वहीं पीआइयू को अल्टीमेटम देते हुए समय रहते कैमरे ठीक करवाने के निर्देश जारी किए हैं। इसके साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को आशारोड़ी पर 25 अप्रैल तक हाइमास्ट लाइट लगाने के निर्देश जारी किए हैं। कहा कि आशारोडी बैरियर से उत्तराखंड की सीमा शुरू हो जाती है, जहां पर वाहनों की चेकिंग भी होती है। ऐसे में यहां पर पर्याप्त रोशनी होनी जरूरी है।लच्छीवाला में ही नहीं अन्य दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में करें सुधार

लच्छीवाला फ्लाईओवर पर हुए हादसे को लेकर जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को अन्य दुर्घटनाग्रस्त संभावित क्षेत्रों में अनिवार्य रूप से सुधार के निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि हाईवे पर जहां भी दुर्घटना संभावित क्षेत्र हैं, उनका सर्वे किया जाए, जहां भी कोई कमी नजर आती है वहां पर उसे तत्काल ठीक किया जाएगा, ताकि सड़क हादसों में कमी आ सके।

एसपी यातायात ने डीएम का जताया आभार

शहर के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों को आइटीडीए से लिंक होने पर एसपी यातायात लोकजीत सिंह ने जिलाधिकारी का आभार जताया है। एसपी ने बताया कि अब तक यह कैमरे आइटीडीए कंट्रोल रूम से जुड़े न होने के चलते कैमरों की निगरानी नहीं हो पा रही थी। अब आइटीडीए में बैठी यातायात पुलिस की टीम लगातार इन कैमराें से निगरानी करती रहेगी।

  • Related Posts

    श्री बदरीनाथ धाम पहुंचा मंदिर समिति का 30 सदस्यीय अग्रिम दल।

    Spread the love

    Spread the loveमीडिया प्रभारीः डा. हरीश गौड़।     श्री बदरीनाथ धाम यात्रा 2025।   श्री बदरीनाथ धाम पहुंचा मंदिर समिति का 30 सदस्यीय अग्रिम दल।        …

    विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में किया गया नुक्कड़ नाटक का आयोजन।

    Spread the love

    Spread the loveब्यूरो कुमाऊंः दयानन्द कठैत अल्मोड़ा।     विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में किया गया नुक्कड़ नाटक का आयोजन।    …

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    नशे का राजा

    • By User
    • April 8, 2025
    • 3 views
    नशे का राजा

    नायक रणजीत सिंह। वीर चक्र (मरणोपरान्त)

    • By User
    • April 8, 2025
    • 6 views
    नायक रणजीत सिंह। वीर चक्र (मरणोपरान्त)

    आत्म-रक्षा के संस्कार दीजिए…!

    • By User
    • April 8, 2025
    • 7 views
    आत्म-रक्षा के संस्कार दीजिए…!

    नुक्कड़ नाटक और स्कूल चलो अभियान रैली से सरकारी विद्यालय में संख्या बढ़ाने का प्रयास सराहा गया।

    • By User
    • April 8, 2025
    • 5 views
    नुक्कड़ नाटक और स्कूल चलो अभियान रैली से सरकारी विद्यालय में संख्या बढ़ाने का प्रयास सराहा गया।