हरी राम यादव, अयोध्या, (उ. प्र.)
सरकारी आफिसों में लगी बीमारी।
जन सुविधा के खातिर होते हैं,
सरकारी आफिसों में लगे फोन।
सरकारी आफिसों में लगी बीमारी,
खराब बताने की उस फोन की टोन ।
खराब बताने की उस फोन की टोन,
क्या करे कहां जाए जनमानस।
जनता के पैसों से पाने वाले वेतन,
बैठ शीतल छाया में ले रहे चानस।
कहे हरी सुनो देश की सरकार,
करो अति शीघ्र इसका उपचार ।
देश की गरीब और निर्धन जनता,
इस अनदेखी की हो रही शिकार।।