संजय एम. तराणेकर
(कवि, लेखक व समीक्षक)
इन्दौर, (मध्यप्रदेश)
हीरोईन के घर चोरी…!
पूनम के यहॉ हुई चोरी,
शिकायत दर्ज हो गई पूरी।
ढिल्लन घर में अकेली थीं,
साथ में न सखी-सहेली थी।
चौधरी ने शिकायत दर्ज करवाई,
जल्दी ही पुलिस हरकत में आई।
पूनम के यहॉ हुई चोरी,
शिकायत दर्ज हो गई पूरी।
पेंटिंग करते-करते देखा शबाब,
क्या? गजब होगा उनका रूबाब।
किस्मत न थी हम न हुए जनाब,
हो ही गया गुनाह जो देखा ख्वाब।
पूनम के यहॉ हुई चोरी,
शिकायत दर्ज हो गई पूरी।
आम आदमी को मिलती फटकार,
यहॉ देखने में आती है रफ्तार।
हीरोईन के आगे तो सब फिजूल,
गिरफ्तार चोर जुर्म करता कबूल।
पूनम के यहॉ हुई चोरी,
शिकायत दर्ज हो गई पूरी।
चोर घर में कर रहा था पेंटिंग,
कीमती सामान, 35 हजार कैश।
500 डॉलर्स व डायमंड नेकलेस!
न ले पाया जेल में ही हुई शंटिंग।