
गुरुदीन वर्मा (जी.आजाद)
शिक्षक एवं साहित्यकार
बारां (राजस्थान)
तेरी तरहां कभी मैं रूठ गया तो——–
————————————————————-
तेरी तरहां कभी मैं रूठ गया तो, मनावोगी मुझको तुम किस तरहां
गर मैं कभी नाराज हो गया तो, हंसावोगी मुझको तुम किस तरहां।।
तेरी तरहां कभी मैं रूठ गया तो—————–।।
समझो इसे तुम अपनी खुशनसीबी, नाराज दिल तुमसे होता नहीं है।
रहता है खुश यह हमेशा यूँ तुमसे, तुमसे शिकायत इसको नहीं है।।
लेकिन कोई शक तुम बेवजहां, करना कभी नहीं मुझ पर तुम।
शक कोई तुम पर मुझे हो गया तो, मिटावोगी शक मेरा तुम किस तरहां।।
तेरी तरहां कभी मैं रूठ गया तो——————।।
ख्वाहिश तुम्हारे दिल में हो कोई, कह दो मुझसे तुम घबराये बिना।
रखो नहीं तुम दर्द को छुपाकर, कह दो तुम, जो कुछ है कहना।।
तुम्हारे सिवा नहीं मेरा कोई सपना, हर खुशी तुम हो मेरे जीवन की।
तेरी तरहां कभी रोने लगे गया तो, बहलाओगी मुझको तुम किस तरहां।।
तेरी तरहां कभी मैं रूठ गया तो——————।।
देखो मैंने तुम्हारे लिए, बिछाये हैं राहों में फूल कितने प्यारे।
नाराज मुझसे तुम होना नहीं, सजाये हैं तेरी मांग में सितारें।।
मुझसे कभी तुम नहीं रूठना, मुझसे कभी तुम दूर जाना नहीं।
कभी तुमसे मैं दूर चला गया तो, बुलावोगी वापिस मुझे तुम किस तरहां।
तेरी तरहां कभी मैं रूठ गया तो——————-।।