
ब्यूरौ बिलासपुर, छत्तीसगढ़ः सुनील चिंचोलकर।
हनुमान जी ग्रहों के अशुभ प्रभाव से मुक्ति दिलाते हैं: पूनम शुक्ला।
बाजपेई कैसल में हनुमान जयंती पर महिलाओं ने सुहागन पूजा कर सुख समृद्धि की कामना।
बिलासपुर, छत्तीसगढ़ः बाजपेई कैसल में हनुमान जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई। महिलाओं ने हनुमान चालीसा का पाठ कर हनुमान जी से शक्ति, साहस और बुद्धि की प्रार्थना की। हनुमान जयंती के अवसर पर सुहागन महिलाओं ने विशेष पूजा-अर्चना की। महिलाओं ने अपने परिवार की सुख-समृद्धि और पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखकर बजरंग बली की आराधना की। महिलाओं ने भगवान हनुमान के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। पूनम शुक्ला ने बताया कि
हनुमान जयंती की रात को कुछ विशेष उपाय करने से भक्तों को कर्ज और ग्रहों के अशुभ प्रभाव से मुक्ति मिलती है, साथ ही मनोकामनाएं भी पूर्ण होती हैं। इन उपायों में गंगाजल से स्नान कर चंद्र देव की पूजा, हनुमान चालीसा का पाठ और मां लक्ष्मी की आराधना शामिल हैं। हनुमान जयंती का पर्व भक्तों के लिए विशेष महत्व रखता है, जिसमें सुहागन महिलाएं अपने परिवार की खुशहाली और समृद्धि के लिए भगवान हनुमान की पूजा करती हैं।
बाजपेई कैसल में आयोजित इस सुहागन पूजा कार्यक्रम में पूनम शुक्ला, मीनाक्षी तिवारी, भावना मिश्रा, लीना तिवारी, अन्नपूर्णा तिवारी, बीनू तिवारी, नंदिता बाजपेई सहित सैकड़ों महिलाएं उपस्थित थीं।