ब्यूरो कुमाऊंः दयानन्द कठैत अल्मोड़ा।
मंच के माध्यम से लोक कला व लोक संस्कृति की छटा बिखेर रहे हैं कलाकार व रंगकर्मी-कुमाऊं महोत्सव अल्मोड़ा ।
इन दिनों अल्मोड़ा में कुमाऊं महोत्सव चल रहा है और महोत्सव के छठे दिन उत्तराखंड के तमाम लोक कलाकारों ने हर रोज की तरह अपनी संस्कृति और लोक कला का प्रदर्शन कर लोगों का खूब मनोरंजन किया , जिसमें हमारी लोक संस्कृति पर आधारित लोक गीत प्रमुख हैं। इसके अलावा अन्य कई प्रतियोगिताएं लगातार जारी हैं। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए सर्वप्रथम नृत्य प्रतियोगिता का क्वाटर फाइनल हुआ, इसका संचालन गुलाबी शरारा फेम के कोरियोग्राफर अंकित कुमार व वासू जैन ने किया।
कार्यक्रम की अगली प्रस्तुति रोज की तरह स्टार नाइट के रूप में हुई जिसमें उत्तराखंड की जानी-मानी लोक गायिका “माया उपाध्याय” ने अपने लोक गीतों से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। उन्होंने ने “हाई ककड़ी झीलमा लूंण पिसो सिलैमा, मोहना तेरी मुरली बाजी, तेरी माया आदि तमाम मनमोहक गाने गाए।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में होटल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण वर्मा, यूथ कांग्रेस उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर गुल्लर, अति विशिष्ट अतिथि गोकुल मेहता, निर्मल रावत, बिपुल कार्की, जगदीश तिवारी व कुमाऊं महोत्सव के अध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी, उपाध्यक्ष दीपक कुमार, सचिव वैभव पाण्डे, उप सचिव चेतन पाण्डे, संचालक गीतम भट्ट शर्मा, मुख्य संयोजक-अमरनाथ नेगी, खेल संयोजक-हरीश कनवाल, प्रतियोगिता संयोजक-हर्षाता तिवारी, शगुन त्यागी व अन्य लोग मौजूद रहे।