ब्यूरो कुमाऊं, दयानन्द कठैत अल्मोड़ा।
नैनीताल में अराजक तत्वों पर पुलिस ने कसा शिकंजा।
नैनीताल-जिले के पुलिस कप्तान प्रह्लाद नारायण मीणा के निर्देश के बाद नैनीताल में पुलिस सख्त हो चुकी है। सोमवार की रात से ही पुलिस ने सड़क पर यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालों व अराजक तत्वों के खिलाफ अभियान चला दिया है। जिसके चलते कई वाहन सीज व कई के खिलाफ चालानी कार्रवाई की है। काफी लंबे समय से युवाओं द्वारा यातायात के नियमों का जमकर उल्लघंन किया जा रहा था।
इधर एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा द्वारा दिए गए निर्देश के बाद अब मल्लीताल कोतवाली व थाना पुलिस सक्रिय हो चुकी है। पुलिस ने सोमवार की रात से ही शहर में बिना हेलमेट, बिना डीएलए, ट्रिपलिंग व तेज गति से बाइक दौड़ाने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। सोमवार देर रात पुलिस की कार्रवाई से अराजक तत्वों में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस की कार्रवाई होने के बाद शहर के कई चर्चित लोग पुलिस से कार्रवाई न करने की बात कर रहे हैं।तल्लीताल के एसओ रमेश बोरा ने बताया कि सोमवार रात से मंगलवार की सुबह तक दो वाहन सीज व दस वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।