
ब्यूरो फारोजपुरः राजीव कुमार।
जिला फिरोजपुर पुलिस ने लूट पाट ओर चोरी करने वाले छे स्नैचरों को पकड़ा, अलग अलग थाने में किया गया मामला दर्ज।
एस एस पी सौम्या मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी।
इनमें से पांच के ऊपर पहले भी मुकदमे दर्ज है।
स्नैचर से एक पिस्टल भी बरामद हुई है।
थाना कुलगढ़ी में पकड़े गए दो स्नैचरों ने नवंबर महीने में एक बुजुर्ग जोड़े से रास्ते में स्नैचिंग की नीयत से वारदात को अंजाम दिया जिससे बुजुर्ग जोड़ा बड़ी बुरी तरफ से गिर गया था जिसकी सी सी टी वी भी सामने आई थी और बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई जिसके बाद पुलिस ने जब मामले की जांच की तो स्नैचरों की तरफ से यह स्नेचिंग की वारदात करने को अंजाम देने की नीयत से यह हादसा हुआ था व्ही पुलिस ने दोनों स्नैचरों को पकड़ लिया है पुलिस ने बताया कि इन स्नैचरों ने फिरोजपुर में काफी वारदातो को अंजाम दिया था
एंकर फिरोजपुर में लगातार स्नेचिंग की वारदातें बढ़ती जा रही थी जिसके चलते पुलिस ने अलग-अलग टीम में बनाई हुई थी फिरोजपुर पुलिस ने लूट पाट ओर चोरी करने वाले छे स्नैचरों को पकड़ा है जो लोगों से लूट पाट करते थे वहीं पकड़े गए स्नैचरों के अलग अलग थाने में मामले दर्ज किए गए है।
एसएसपी सौम्या मिश्रा की जानकारी दी कि लूट पाट ओर चोरी करने वाले छे स्नैचरों को पकड़ा है थाना मालावाला, जीरा और कुलगाड़ी में मामला दर्ज किया गया है थाना कुलगढ़ी में पकड़े गए दो स्नैचरों ने नवंबर महीने में एक बुजुर्ग जोड़े से रास्ते में स्नैचिंग की नीयत से वारदात को अंजाम दिया जिससे बुजुर्ग जोड़ा बड़ी बुरी तरफ से गिर गया था जिसकी सी सी टी वी भी सामने आई थी और बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई जिसके बाद पुलिस ने जब मामले की जांच की तो स्नैचरों की तरफ से यह स्नेचिंग की वारदात करने को अंजाम देने की नीयत से यह हादसा हुआ था व्ही पुलिस ने दोनों स्नैचरों को पकड़ लिया है पुलिस ने बताया कि इन स्नैचरों ने फिरोजपुर में काफी वारदातो को अंजाम दिया था।
बाइटः सौम्या मिश्रा एस एस पी फिरोजपुर।