
ब्यूरो फिरोजपुर (पंजाब): राजीव कुमार।
पंजाब के सरहदी जिला फिरोजपुर में नशा तस्कर और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़, एक नशा तस्कर हुआ घायल।
नशा तस्कर धर्मकोट का रहने वाला, पहले भी है एन डी पी एस मुकदमे दर्ज।
एस एस पी भूपिंदर सिंह ने दी जानकारी।
ब्यूरो: पंजाब के सरहदी जिला फिरोजपुर पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। भारी मात्रा में नशा भी बरामद किया जा रहा है। इसी कड़ी में फिरोजपुर की सीआईए स्टाफ द्वारा फिरोजपुर-फरीदकोट रोड पर नाका लगाया गया था। जब एक कार को रोकने की कोशिश की गई, तो उसने तेज रफ्तार से कार भगा ली। जब पुलिस ने उसका पीछा किया, तो दाना मंडी में जाकर नशा तस्कर ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में गोली नशा तस्कर को लग गई, जिससे वह घायल हो गया, जिसे काबू कर अस्पताल में दाखिल करवा दिया गया है। और आगे उसे रेफर किया गया है।
वहीं मौके पर पहुंचे फिरोजपुर के एसएसपी भुपिंदर सिंह ने बताया कि पकड़े गए नशा तस्कर से 2 किलो 114 ग्राम के करीब हेरोइन बरामद हुई है यह तस्कर धर्मकोट से संबंधित है। जिसे काबू कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। इसके ऊपर पहले भी मुकदमे दर्ज है।
बाइटः भुपिंदर सिंह एसएसपी फिरोजपुर।