
ब्यूरो कुमाऊंः दयानन्द कठैत अल्मोड़ा।
बेस अस्पताल अल्मोड़ा में नेत्र बैंक खोलने की तैयारी।
अल्मोड़ाः मेडिकल कॉलेज के अधीन बेस अस्पताल में नेत्र बैंक खोलने की उम्मीद जगी है। अगर प्रयास सफल रहे, तो कई नेत्रहीनों के जीवन में फिर से रोशनी भरी जा सकेगी। बुधवार को स्वास्थ सेवा महानिदेशालय देहरादून से एक एक टीम बेस अस्पताल अल्मोड़ा पहुंची। इसमें वरिष्ठ कॉर्निया सर्जन डॉ वीके तिवारी, डॉ जितेंद्र सिंह नेगी और पंकज जोशी शामिल थे।
टीम ने नेत्र बैंक खोलने की संभावनाएं तलाशने के लिए बेस अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने इसके लिए स्थल, उपकरण, मानव संसाधन और अन्य संभावित संसाधनों की स्थिति देखी। वहीं मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ सीपी भैसोड़ा ने बताया कि टीम ने जो कमियां बताई हैं, उन्हें जल्द दूर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कमियां दूर होने के बाद नेत्र कोष की स्थापना की अंतिम स्वीकृति मिलने की उम्मीद है।