
ब्यूरो पिंडवाडा (राजस्थान): गुरुदीन वर्मा।
दहिया अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गरासिया व मीणा एवं वसेटा मंत्री निर्वाचित।
पिंडवाडा (09 मार्च 2025): राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) उपशाखा कार्यकारिणी के चुनाव प्रदेश मुख्य महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत के सानिध्य में चुनाव पर्यवेक्षक देवेश खत्री एवं चुनाव अधिकारी भगवत सिंह देवड़ा की देखरेख में निर्विरोध संपन्न हुए जिसमें पहली बार रमेश कुमार दहिया अध्यक्ष एवं सुरेश कुमार वसेटा मंत्री निर्वाचित हुए । चुनाव पश्चात् नई कार्यकारिणी को प्रदेश मुख्य महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत की उपस्थिति में चुनाव अधिकारी भगवत सिंह देवड़ा व चुनाव पर्यवेक्षक देवेश खत्री ने शपथ ग्रहण दिलवाई ।
चुनाव अधिकारी भगवत सिंह देवड़ा ने बताया कि नवगठित उपशाखा कार्यकारिणी में उपशाखा अध्यक्ष रमेश कुमार दहिया, मंत्री सुरेश कुमार वसेटा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष धन्नाराम ग्रासिया व रघुनाथ मीणा, उपाध्यक्ष नारायण सिंह डिंगार, कोषाध्यक्ष गोपाल रावल, संयुक्त मंत्री प्रकाश चन्द्र गुरू, संगठन मंत्री लोकेश चारण, महिला उपाध्यक्ष सुशीला चौहान, महिला मंत्री ममता दाधीच , उच्च प्राथमिक विद्यालय प्रतिनिधि अशोक मालवीय, उच्च माध्यमिक प्रधानाचार्य प्रतिनिधि रमेश कुमार, जिला महासमिति सदस्य में मनोहर सिंह चौहान, गुरुदीन वर्मा, कांतिलाल मीणा, गणपत सिंह भाटी, अमित मालवीय निर्विरोध निर्वाचित हुए।
गुरुदीन वर्मा के अनुसार उपस्थित शिक्षकों को संघ (प्रगतिशील) के प्रदेश मुख्य महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत ने नवनिर्वाचित उप शाखा की कार्यकारिणी को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षा विभाग एक संवेदनशील विभाग है जो नियम कानून कायदे व उच्च अधिकारियों के आदेश की अक्षरत: पालना से चलता है शिक्षकों को प्रताड़ित करने की इरादे से कोई भी अधिकारी जानबूझकर जबरन चार्ज छीनने व मनमर्जी से किसी भी शिक्षक का वेतन रोकने की हिमाकत आर्थिक अपराध की श्रेणी में आता है जिससे संगठन कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। ऐसे लापरवाह अधिकारी के विरुद्ध संगठन आस-पार के संघर्ष के लिए तैयार रहेगा। गहलोत ने कहा राज्य सरकार द्वारा 65000 स्कूलों को समग्र शिक्षा का बजट जारी तक नहीं किया गया है जबकि वित्तीय वर्ष समाप्ति की ओर है जिसके कारण सरकारी स्कूलों में पानी, बिजली, टूट-फूट, टॉयलेट, साफ सफाई आदि की व्यवस्था चरमरा गई है। चुनाव अधिकारी जिला सभाध्यक्ष भगवत सिंह देवड़ा ने कहा कि शिक्षकों के स्वाभिमान को संगठन में सदैव ऊंचा रखा है। पर्यवेक्षक एवं जिलाध्यक्ष देवेश खत्री ने कहा कि शिक्षा की निजीकरण की तरफ सरकार रुक हुआ तो संगठन संघर्ष की रणनीति तय करेगा। नवनिर्वाचित तहसील अध्यक्ष रमेश दहिया ने संगठन को मजबूती प्रदान करने का कार्यकारिणी को आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन निवर्तमान उपशाखा अध्यक्ष मनोहर सिंह चौहान ने किया।
इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष रमेश रांगी, धर्मेन्द्र कुमार खत्री, जगदीश खंडेलवाल, महेंद्र सिंह घडिया, राकेश गुप्ता, मगनलाल परिहार, गोविंद मीणा, प्रवीण कुमार, हेमलता पाराशर, इंदिरा चौहान, हरि सिंह, मोतीराम देवासी सहित सैकड़ों की संख्या में शिक्षक सदस्य उपस्थित थे।