
केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल ने तल्ला नागपुर क्षेत्र में सुनी समस्याएं ।
ऊखीमठः भारतीय जनता पार्टी चोपता मंडल में केदारनाथ विधायक व प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा आशा नौटियाल ने भ्रमण करके क्षेत्र की जन समस्याओं को सुना।
तल्ला नागपुर क्षेत्र का केंद्र बिंदु चोपता बाजार में, मंडल अध्यक्ष अर्जुन सिंह नेगी की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने फूलमालाओं से विधायक का भव्य स्वागत किया।
क्षेत्र की सभी समस्याओं को सुनते हुए केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल ने कहा, जो मेरे स्तर की समस्याएं होंगी मैं उन समस्याओं का निराकरण करने हेतु प्रयासरत हूं, इसीलिए आज का कार्यक्रम रखा गया है,जो छोटी-छोटी समस्याएं होंगी, उन समस्याओं को भी क्षेत्र की जनता और सभी जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय तालमेल बिठाकर कार्य किया जाएगा, इस क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्याएं, जैसे पेयजल योजना, सड़क निर्माण कार्य, रोड़ों का डामरीकरण, पॉलिटेक्निक संस्थान निर्माण कार्य, चांद धार में मिनी स्टेडियम, का निर्माण कार्य है, मुख्यमंत्री की घोषणा एक बड़ा अस्पताल, इन सभी समस्याओं पर शासन स्तर पर कार्य चल रहा है, केदारनाथ विधायक ने सभी को अवगत कराया, क्षेत्र का विकास होगा तभी युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे, जैसे होमस्टे, व होटल बनेंगे, कार्तिक स्वामी मंदिर में काम जोरों पर चल रहा है, चार धाम यात्रा में श्रद्धालु आएंगे, स्थानियों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे, और सर्व प्रथम कि यहां पर कहीं पर भी जमीन उपलब्ध होती है, पूर्व सैनिकों के लिए एक सामुदायिक केंद्र और एक बड़ा अस्पताल बनाने की भी योजना है, चोपता बाजार में सुलभ शौचालय बनाने की घोषणा करती हूं।
कार्यक्रम के शुभ अवसर पर मण्डल अध्यक्ष अर्जुन सिंह नेगी, जिला पंचायत की पूर्व सदस्य सुनीता बर्तवाल, जिला युवा मोर्चा मंत्री अमित प्रदाली, जिला सहसंयोजक सोशल मीडिया मानेंद्र कुमार, मंडल महिला मोर्चा की अध्यक्ष, दुर्गा करासी, अनु० मोर्चा के अध्यक्ष अमित कुंजवाल, मंडल कोषाध्यक्ष राकेश रावत, मंडल महिला मोर्चा उपाध्यक्ष राखी गुसाई, मंडल मंत्री मीनाक्षी बर्तवाल, हर्ष लाल, दीपक नेगी, मण्डल युवा मोर्चा उपाध्यक्ष योगंबर रावत, लक्ष्मण बर्तवाल, पूर्व प्रधानाचार्य सूरजपाल सिंह गुसाई, भागचंद लाल, यशपाल रावत, आदि सभी कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित रहे।