
ब्यूरो फिरोजपुरः राजीव कुमार।
पंजाब के सरहदी जिला फिरोजपुर में बीएसएफ और पंजाब पुलिस ने फिरोजपुर सीमा पर ड्रोन के जरिए सीमा पार से आई हुई हेरोइन और अफीम की बारामद।
एस एस पी भूपिंदर सिंह ने दी जानकारी गुप्त सूचना मिलने पर की गई तुरंत करवाई तो एक किलो 55 ग्राम हेरोइन एक किलो 970 ग्राम अफीम की गई बारामद। पुलिस और बी एस एफ ने साझे ऑपरेशन के दौरान बरामद हुई।
एस एस पी फिरोजपुर भूपिंदर सिंह ने कहा कि फिरोजपुर के सीमावर्ती गांव गटी राजोके में हमे ड्रोन की गुप्त सूचना मिली थी ड्रोन के जरिए कोई सामान सीमा पार से आया है जब हमारी टीम और बी एस एफ की टीम में तुरंत करवाई की तो जानकारी मिली कि दो लोग नशीला समान उठा कर लेकर आए है और उन्होंने घर में छुपाया है जिससे उनके घर पर पुलिस ने सर्च किया तो एक किलो 55 ग्राम हेरोइन एक किलो 970 ग्राम अफीम बारामद हुई है।
एसएसपी फिरोजपुर ने कहा कि दोनों जो हेरोइन और अफीम उठाकर लेकर आए थे वह मौके से भाग गए थे उनकी तलाश जारी है जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा इनका सरहद के पास ही घर है।
बाइटः एस एस पी फिरोजपुर भूपिंदर सिंह