
ब्यूरो फिरोजपुरः राजीव कुमार।
फिरोजपुर बलात्कार मामला।
फिरोजपुर में मुंह बोले भाई ने मंदबुद्धि बच्ची के साथ किया बलात्कार, लड़की घर में खून से लथपथ मिली।
परिवार जब काम के लिए बाहर गया था, तब आरोपी पहुंचा घर, बच्ची को अकेला देखकर बनाया अपनी हवस का शिकार।
परिवार ने घर में खून से लथपथ बच्ची को देखा, तो आरोपी को पकड़कर पीटा, पुलिस के हवाले किया।
बच्ची को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, परिवार ने आरोपी के लिए मौत की सजा की मांग की।
फिरोजपुरः की बस्ती भट्टियों वाली में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक मुंह बोली मंद बुद्धि बहन को ही भाई द्वारा अपनी हवस का शिकार बना दिया गया। जानकारी के अनुसार बच्ची का परिवार घरों में काम करके अपना गुजारा करता है और जब बच्ची के परिवार काम पर गया हुआ था, तब पीछे बच्ची घर में अकेली थी और मुंह बोला भाई घर आया और उसने देखा कि घर में बच्ची अकेली है, तो उसने उसे अपनी हवस का शिकार बना लिया और खून से लथपथ बच्ची को हवस का शिकार बनाने के बाद वहां छोड़कर भाग गया। जब वह भाग रहा था, तब बच्ची की माता ने उसे देख लिया और जब उसने घर अपनी बच्ची को खून से लथपथ देखा, तो उसने आरोपी को औरों की मदद से भागते हुए पकड़ लिया और पकड़कर उसकी जमकर पिटाई की। आरोपी ने कहा कि उससे गलती हो गई है, परिवार ने आरोपी को पुलिस के हवाले किया है।
बाइट़ः पीड़ित बच्ची की माता
बाइटः पीड़ित बच्ची की बहन
Vo 2: वहां ही पारिवारिक सदस्यों का कहना है कि इस तरह के दरिंदगी भरे काम को अंजाम देने वाले को सजा ए मौत देनी चाहिए और सख्त से सख्त उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
बाइट: पीड़ित बच्ची का रिश्तेदार
बाइट: डॉक्टर सिविल अस्पताल