
ब्यूरो कुमाऊंः दयानन्द कठैत अल्मोड़ा।
लंबित विवेचनाओं का जल्द किया जाए निस्तारण : एसएसपी।
सोमेश्वर (अल्मोड़ा): एसएसपी देवेन्द्र पींचा ने बृहस्पतिवार को सोमेश्वर थाने का वार्षिक निरीक्षण किया। उन्होंने थाना और सीसीटीएनएस कार्यालय,मलकाना, कर्मचारी बैरिक, हवालात एवं भोजनालय आदि का बारीकी से निरीक्षण किया और सभी व्यवस्थाओं को जांचा परखा। उन्होंने थाने के सभी अभिलेखों का गहनता से निरीक्षण कर प्रविष्ठियां चेक की।
निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने समीक्षा करते हुए लंबित विवेचनाओं, शिकायतों का त्वरित निस्तारण करने, रिकार्ड अध्यावधिक रखने तथा अवैध मादक पदार्थो की तस्करी, बिक्री और भंडारण करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने समेत कई जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने जवानों से शस्त्र हैंडलिंग का अभ्यास कराया। सम्मेलन कर अधिकारियों और कर्मचारियों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने हेड मोहर्रिर नवीन जोशी,हेड कांस्टेबल जितेंद्र मेहता और कांस्टेबल अंकित रावत को पुरस्कृत करने की बात कही। उनके साथ एसआई राजेन्द्र कुमार,सोनू बाफिला,दान सिंह मेहता मौजूद थे।