
ब्यूरो फिरोजपुरः राजीव कुमार।
पंजाब पुलिस की नशे को लेकर बड़ी कार्रवाई।
सरहदी जिला फिरोजपुर में पंजाब पलिस की तरफ से एक नशा तस्कर को काबू कर उसके पास कार में से 8 किलो 163 ग्राम हेरोइन , 15700 ड्रग मनी की गई बारामद।
पुलिस ने गुप्त सूचना मिलने पर नाकाबंदी की हुई थी कि इस नशा तस्कर को नाकाबंदी पर रोका तो नाका तोड़ कर वहां से कार लेकर भगा जिससे पुलिस ने इससे पकड़ा और इसके पास से 8 किलो 163 ग्राम हेरोइन बारामद की गई।
एस एस पी भूपिंदर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी।
यह हेरोइन को लेकर अमृतसर जा रहा था फिरोजपुर से इसने किसी से यह हेरोइन ली है और आगे हेरोइन किसी को देनी थी जल्द ही आने वाले समय में उनको भी पकड़ा जाएगा।
इसके ऊपर पहले भी मुकदमे दर्ज है यह अमृतसर का रहने वाला है इसकी उमर 29 साल है।
एंकर पंजाब के सरहद जिला फिरोजपुर में नशे को लेकर पंजाब पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हई पुलिस ने गुप्त सूचना मिलने पर नाकाबंदी की हुई थी कि इस नशा तस्कर को नाकाबंदी पर रोका तो नाका तोड़ कर वहां से कार लेकर भगा जिससे पुलिस ने इससे पकड़ा और कार में से 8 किलो 163 ग्राम हेरोइन और 15700 ड्रग मनी बारामद की गई है।
एस एस पी भूपिंदर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी कि इसके ऊपर पहले भी मुकदमे दर्ज है यह अमृतसर का रहने वाला है इसकी उमर 29 साल है यह हेरोइन को लेकर अमृतसर जा रहा था फिरोजपुर से इसने किसी से यह हेरोइन ली है और आगे हेरोइन किसी को देनी थी जल्द ही आने वाले समय में उनको भी पकड़ा जाएगा
बाइटः एस एस पी भूपिंदर सिंह।