
ब्यूरो फिरोजपुरः राजीव कुमार।
फिरोजपुर में पुलिस ने 5 लाख 50 हजार की ड्रग मनी और 45 ग्राम हैरोइन के साथ एक तस्कर को किया काबू।
डी एस पी सुखविंदर सिंह ने दी जानकारी
इसके ऊपर पहले भी है मुकदमे दर्ज
एंकर पंजाब पुलिस की तरफ से नशे को लेकर सख्ती की हुई है जिसके चलते अलग अलग जगह पर नाके लगाए गए है व्ही फिरोजपुर मंडी के पास पुलिस के द्वारा नाकेबंदी के दौरान एक व्यक्ति मोटरसाइकल पर आ रहा था कि वह नाका देख भागने की कोशिश करने लगा तो वह गिर गया जिससे तुरंत पुलिस ने पकड़ा और उसके पास से साढ़े पांच लाख कि ड्रग मनी और 45 ग्राम हैरोइन बारामद की गई वही डी एस पी सुखविंदर सिंह ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है इसके ऊपर पहले भी मामले दर्ज है।
बाइटः डी एस पी सुखविंदर सिंह।