
ब्यूरो फिरोजपुरः राजीव कुमार।
पंजाब रोडवेज पन बस, पी आर टीसी कॉन्ट्रैक्ट वर्कर यूनियन की तरफ से आज पंजाब के समूह बस स्टैंड के ऊपर 2 घंटे के लिए बसों का किया गया चक्का जाम।
फिरोजपुर में बस स्टैंड पर आए मुसाफिर हुए परेशान
पंजाब में आज पंजाब रोडवेज पन बस, पी आर टीसी कॉन्ट्रैक्ट वर्कर यूनियन की तरफ से आज पंजाब के समूह बस स्टैंड के ऊपर 2 घंटे के लिए बसों का चक्का जाम किया गया है वही फिरोजपुर शहर बस स्टैंड पर कॉन्ट्रैक्ट वर्कर यूनियन की तरफ से रोज प्रदर्शन किया गया और मानी हुई मांगे लागू करने की मांग की गई कच्चे मुलाजमो को पक्का किया जाए निकले गए मुलाजमो को वापिस लिया जाए रोडवेज में बसे डाली जाए आदि ओर कई मांगे है जिस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा अगर सरकार ने मांगे न मानी तो 7,8,9 अप्रैल को हड़ताल की जाएगी और संघर्ष को और तीखा किया जाएगा।
बाइटः जतिंदर सिंह दीपू प्रधान।
बाइटः मुखपाल सिंह आगू।
विओ वही मुसाफिरों ने कहा कि हड़ताल से काफी परेशानी होती है हमने अपने सफ़र पर जाना है लेकिन हड़ताल है जिसके कारण परेशानी हो रही है।
बाइटः जाम राज मुसाफिर
बाइटः महिंदर कौर मुसाफिर