
प्रताप सरनाईक फाऊंडेशन द्वारा नवरात्रोत्सव में भव्य कार्यक्रम।
प्रताप सरनाईक फाउंडेशनः द्वारा आयोजित चैत्र नवरात्रोत्सव धूमधाम से मीरा भायंदर थाणे में मना। माँ दुर्गा देवी का आशीर्वाद लेने के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद श्रद्धालुओं ने लिया। नवरात्रि के सभी दिनों में विभिन्न कार्यक्रमों को निर्धारित किया गया जिससे सभी लोग आनंद ले सके। देवी के आगमन से चारों तरफ उत्साह का माहौल रहा सुख शांति की प्रार्थना की गई। परिवहन मंत्री श्री प्रताप सरनाईक द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मीरा भायंदर के हजारों नागरिकों ने देवी दर्शन व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लिया। गणमान्यों का स्वागत व सम्मान भी किया गया।