
ब्यूरो फिरोजपुरः राजीव कुमार।
फिरोजपुर में पुलिस ने केमिस्ट की दुकान पर की चेकिंग।
पाबंदी शुदा दवाइयां बेचने की थी जानकारी : पुलिस।
ड्रग स्पेक्टर के साथ पंजाब पुलिस ने चैकिंग।
अभी की जा रही है चैकिंग : ड्रग इंस्पेक्टर।
युद्ध नशे के विरुद्ध सेहत विभाग और पंजाब पुलिस की तरफ से सख्ती की गई हुई है जिसको लेकर फिरोजपुर में आज ड्रग इंस्पेक्टर और पुलिस की तरफ से केमिस्ट की दुकानों पर चेकिंग की गई वहीं डीएसपी सुखविंदर सिंह ने कहा कि फिरोजपुर शहर बस स्टैंड के पास एक केमिस्ट की दुकान है जहां पर चेकिंग की जा रही है हमें जानकारी मिली थी कि यह पाबंदी शुदा दवाइयां बेच रहा है जिसके कारण आज यहां पर चेकिंग की गई है और कुछ दवाइयां भी मिली है जिसको लेकर हम कार्रवाई कर रहे हैं।
बाइटः सुखविंदर सिंह डीएसपी फिरोजपुर थाना सिटी।
विओ वहीं ड्रग इंस्पेक्टर ने कहा कि अभी चेकिंग चल रही है।
बाइटः ड्रग इंस्पेक्टर।