
ब्यूरो बिलासपुर, छत्तीसगढ़ः सुनील चिंचोलकर।
नुक्कड़ नाटक से किया नशाबंदी का आव्हान।
विश्वास सोशल वेलफेयर सोसाइटी ने लोगों को जागरूक किया।
बिलासपुर, छत्तीसगढ़ः विश्वास सोशल वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा समाज कल्याण विभाग के तत्वावधान में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत दयालबंद क्षेत्र के अटल आवास कॉलोनी में नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में एक सुंदर नाटक के द्वारा कॉलोनी के लोगों को नशा मुक्ति हेतु जागरूक किया गया। साथ ही बताया गया कि सिगरेट, बीड़ी, तम्बाकू ,पानमसाला पीने खाने से होने वाली बीमारियों जैसे लीवर की समस्या ,फेफड़े और किडनी संबंधी बीमारियों के साथ साथ नशा करने वाले की जीवन काल भी कम होता है और ऐसे लोग जल्द ही मृत्यु का सामना करते हैं।
संस्था ने नशा विरोधी गीत गाकर भी लोगों को जागरूक किया। साथ में नशा मुक्त भारत अभियान के तर्ज पर नारे भी लगाए जिसमें नशा से रिश्ता तोड़ो, स्वस्थ जीवन से रिश्ता जोड़ो, बीड़ी गुटका पान शराब, इनकी आदत बड़ी खराब शामिल थे।
संस्था की सचिव संध्या चंद्रसेन ने भी अटल आवास में रहने वाले लोगों को आह्वान किया कि नशा हमेशा के लिए हमारी जिंदगी खत्म कर सकता है। विश्वास सोशल वेलफेयर सोसायटी नशा मुक्ति हेतु और भी कार्य करती रहती है। एवं नशा मुक्त भारत अभियान से जुड़ कर कार्य कर रही है।
कार्यक्रम में संस्था से सचिव संध्या चंद्रसेन, मनीषा सैमुएल,मानसी सिंग, ओमकार बघेल, आस्था लहरे, भारती सकत,अंजनी नायक, निकिता श्रीवास,नंदनी राठिया, ज्योति रजक ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।