
ब्यूरो फिरोजपुरः राजीव कुमार।
फिरोजपुर जीरा रोड पर बड़ा सड़क हादसा।
फिरोजपुर 6 अप्रैलः फिरोजपुर से जीरा रोड गांव वलूर के नज़दीक कार और ट्राले के बीच भयानक सड़क हादसा हुआ जिसमें कार चालक (DL3BU2624) और उसके साथी की मौके पर मौत हो गई। मरने वाले नौजवान का नाम हरविंदर सिंह (उम्र 36) निवासी संगराूर और लखवीर सिंह (उम्र लगभग 65) निवासी संगराूर (फरीदकोट) बताया जा रहा है। ट्रक PBO2CR 7528 का ड्राइवर मौके से फरार हो गया और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की।