
ब्यूरो आगर मालवाः गोवर्धन कुम्भकार।
आगर से आ रहे टोल नाके के यहां छोटा हाथी पिकअप वाहन टोल बचाने के चक्कर में तेज गति से चलाते हुए सामने से आ रहे वाहन को बचाने में पैदल जा रहे व्यक्ति को टक्कर दी ओर वाहन पलट गया।
अस्पताल ले जाते समय व्यक्ति ने तोड़ा दम।
कानड़ः प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को आगर मार्ग पर टोल प्लाजा के यहा आगर की और से आ रहे छोटा हाथी पिकअप वाहन MP 09 DW 4489 के चालक ने टोल बचाने के चक्कर में तेज गति से चलाते हुए सामने से आ रहे वाहन को बचाने में पैदल जा रहे व्यक्ति को टक्कर मार दी और उक्त वाहन पलटी खा गया। शिवगढ़ निवासी बद्रीलाल मालवीय को टक्कर मार दी उन्हें गहरी चोट आई घटना की जानकारी मिलने पर कानड़ पुलिस पहुंची और घायल व्यक्ति बद्रीलाल मालवीय को टोल टैक्स एम्बुलेंस से तुरंत जिला अस्पताल रेफर किया गया जहा डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी जब परिवार वालों को लगी तो परिवार वाले के होश उड़ गए और रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है परिजनों का व्यक्ति को टक्कर देने के बाद छोटा हाथी पिक अप वाहन नियंत्रण होकर पलट गया उसके अंदर रखा सामान पूरा बिखर गया वाहन चालक ओर हेल्पर दोनों फरार हो गए हैं पिकअप वाहन कानड़ पुलिस थाने में लाकर खड़ा कर दिया गया है पुलिस जांच में जुटी हुई है।
इस तरह टक्कर के बाद पलटा पिकअप वाहन।