
ब्यूरो गोंडा (उ. प्र.): सियाराम पाण्डेय।
गोंडा वजीरगंज मंगलवार को पंचायत सचिव रामदेव भास्कर ने ग्राम पंचायत गेडसर में ब्लॉक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों से मुखतिब हुए।
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास, वृद्धावस्था, विधवा व विकलांग पेंशन, आंगनवाड़ी, फार्मर रजिस्ट्री आदि सरकारी योजनाओं को लेकर चर्चा की गई तथा पात्रों को लाभ प्राप्त करने तरीके के बारे में समझाया गया। स्वास्थ्य विभाग ने टीकाकरण समेत विभिन्न स्वास्थ कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में जलभराव को लेकर 2 शिकायतें मिली जिसे निस्तारित कराया जायेगा। कार्यक्रम में प्रधानप्रतिनिधि लल्ला सिंह सिंह, अरुण कुमार पर्यवेक्षक, अमित कुमार गुप्ता, रवि पंचायत सहायक, बुग्गी तिवारी विमला सारण पाण्डेय, मुख्तियार सिंह, छोटू सिंह, मुकील अहमद, सहित अधिकारी कर्मचारी तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।