
ब्यूरो फिरोजपुरः राजीव कुमार।
श्री हरमनबीर सिंह गिल, आईपीएस, डीआईजी फिरोजपुर रेंज द्वारा शुरू की गई विशेष पहल ‘रेड अलर्ट नाकाबंदी’ के तहत आज शाम 5 बजे से रात 8 बजे तक फिरोजपुर, फाजिल्का और तरनतारण जिलों में विशेष नाकाबंदियाँ करवाई गईं।
रेंज के अधीन गजटेड अधिकारियों, थाना प्रमुखों और यूनिट इंचार्जों द्वारा कुल 182 नाके लगाए गए, जिनके माध्यम से संदिग्ध गतिविधियों, व्यक्तियों और वाहनों की सख्ती से जांच की गई। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य पंजाब में सुरक्षा को मजबूत करना और कानून-व्यवस्था बनाए रखना था।