ब्यूरो ऊखीमठः लक्ष्मण सिंह नेगी।
ऊखीमठः प्राथमिक विद्यालय कालीमठ में प्रधानाध्यापक के पद पर तैनात बंशीधर गौड़ द्वारा अपने निजी संसाधनो से निर्मित लगभग पांच लाख रुपए की लागत से मीटिंग हाल का अभिभावकों द्वारा विधिवत लोकार्पण कर मीटिंग हाल विद्यालय को समर्पित किया गया। मीटिंग हाल के निर्माण का मुख्य उद्देश्य विद्यालय में अध्ययनरत नौनिहालो मे खेलकूद गतिविधियो को बढ़ावा देने के साथ विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठको के आयोजन के लिए किया गया है। साथ प्रधानाध्यापक बंशीधर गौड़ व सहायक अध्यापक प्रदीप पुरोहित के सहयोग से विद्यालय में अध्यनरत 51 नौनिहालों को स्वेटर व पठन – पाठन तथा लेखन सामाग्री वितरित की गयी । प्राथमिक विद्यालय कालीमठ मे तैनात दोनो अध्यापकों के प्रयासों की अभिभावको, जनप्रतिनिधियों का ग्रामीणो ने भूरी-भूरी प्रशंसा की है तथा दोनो अध्यापक की सराहनीय पहल अन्य अध्यापको के लिए प्रेरणादायक बनी हुई है। जानकारी देते हुए कालीमठ घाटी के सामाजिक कार्यकर्ता सन्दीप भट्ट ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय कालीमठ में प्रधानाध्यापक के पद पर तैनात बंशीधर गौड़ के प्रयासो से लगभग पांच साल रूपए की लागत से निर्मित मीटिंग हाल का मंगलवार को अभिभावकों द्वारा विधिवत लोकार्पण करने के बाद मीटिंग हाल विद्यालय के सुपुर्द किया गया है तथा मीटिंग हाल का मुख्य उद्देश्य विद्यालय मे अध्यनरत नौनिहालों को खेलकूद गतिविधियो के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने बताया कि प्राथमिक विद्यालय कालीमठ मे खेलकूद मैदान का अभाव होने के कारण विद्यालय में खेलकूद गतिविधियां संचालित करने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता था इसलिए विद्यालय के प्रधानाध्यापक बंशीधर गौड़ के प्रयासो व निजी संसाधनो से मीटिंग हाल का निर्माण किया गया है तथा मीटिंग हाल के निर्माण से खेलकूद गतिविधियो को बढावा मिलने के साथ विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठको के आयोजन में भी सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया कि प्रधानाध्यापक बंशीधर गौड़ व सहायक अध्यापक प्रदीप पुरोहित के सहयोग से विद्यालय मे अध्यनरत 51 नोनिहालों को स्वेटर, पठन-पाठन व लेखन सामाग्री नि:शुल्क वितरित की गयी। विद्यालय के प्रधानाध्यापक बंशीधर गौड़ ने बताया कि मीटिंग हाल के निर्माण में लगभग पांच लाख रुपए व्यय हुए है तथा मीटिंग हाल का मुख्य उद्देश्य खेलकूद गतिविधियो को बढ़ावा देना तथा राष्ट्रीय पर्वो पर सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन करना है। निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य विनोद राणा, निवर्तमान प्रधान अरविंद राणा, आशा सती, सुदर्शन राणा, त्रिलोक रावत, मुलायम तिन्दोरी, अरविंद रावत दिनेश सत्कारी सहित कालीमठ घाटी के जनप्रतिनिधियो व जनता ने दोनो अध्यापको के प्रयासो की भूरि – भूरि प्रशंसा की है। इस मौके पर दिनेश सिंह, दीपक कुमार, विपिन राणा, गिरीश, अनिल आर्य, राजीव, आरती, प्रमिला देवी, पवना देवी, जसोदा देवी, गीता देवी, मंजू देवी, कुसुम देवी, दीपा देवी, साक्षी सहित नौनिहाल व अभिभावक मौजूद थे ।