ब्यूरो कुमाऊंः दयानन्द कठैत अल्मोड़ा।
नगर में विकास प्राधिकरण का विरोध लगातार जारी।
अल्मोड़ा– काफी लंबे समय से चला आ रहा विकास प्राधिकरण का विरोध निरंतर जारी है। आज दिनांक 17-12-24 को भी इसका विरोध यथावत जारी रहा। पूर्व की भांति सर्वदलीय संघर्ष समिति ने नगर में लागू विकास प्राधिकरण को समाप्त करने की सरकार से मांग की। नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी के नेतृत्व में आज चौघानपाटा-गांधी पार्क अल्मोड़ा में तमाम लोगों ने धरना दिया जो दोपहर 12बजे से दिन के 2बजे चला। वक्ताओं का कहना है कि सरकार क्षेत्रीय जनता की परेशानियों को अनदेखा तथा उनकी मांगों को अनसुना कर रही है। उनका कहना था कि जबतक विकास प्राधिकरण को समाप्त नहीं किया जाता, तब तक इसका विरोध, धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।
इस अवसर पर वहां पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी, शहाबुद्दीन, पूरन रौतेला, गोविंद सिंह मेहरा, पीतांबर पाण्डे, प्रतेश कुमार पांडे, रोबिन मनोज भण्डारी, ललित मोहन पंत, हेम चन्द्र जोशी आदि लोग मौजूद थे।