ब्यूरो उत्तरकाशीः सुरेश चंद रमोला।
सुशासन सप्ताह के शुभारंभ के अवसर पर सीमांत जनपद उत्तरकाशी में ब्लॉक मुख्यालयों पर कार्यशालाओं का आयोजन।
राष्ट्रव्यापी अभियान ‘प्रशासन गांव की ओर’ के सभी विकास खंडों में आयोजित होंगे बहुद्देश्यीय शिविर।
20 दिसंबर को मुस्टिकसौड़ में बहुद्देश्यीय शिविर।
लोक शिकायतों के निवारण और सेवा वितरण में सुधार के लिए सभी न्याय पंचायतों में कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।
सुशासन सप्ताह के तहत ‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान के शुभारंभ के अवसर पर सीमांत जनपद उत्तरकाशी में सभी ब्लॉक मुख्यालयों पर कार्यशालाओं का आयोजन किया गया। लोक शिकायतों के निवारण और सेवा वितरण में सुधार के लिए आज से प्रारंभ हुए इस राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत जिले के सभी विकास खंडों के अंतर्गत बहुद्देश्यीय शिविर आयोजित करने के साथ ही सभी न्याय पंचायतों व ग्राम पंचायतों के स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसी श्रृंखला में शुक्रवार 20 दिसंबर को मुस्टिकसौड़ में बहुद्देश्यीय शिविर का आयोजन करने के साथ ही जिले की पॉंच अन्य न्याय पंचायतों में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
सुशासन सप्ताह के तहत ‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान की शुरूआत में जिले के सीमांत विकास खंड भटवाड़ी से लेकर हिमाचल प्रदेश से सटे आकांक्षी विकास खंड मोरी के अलावा डुंडा, चिन्यालीसौड़, नौगांव एवं पुरोला के विकास खंड मुख्यालयों में आज संपन्न कार्यशालाओं में उपस्थित लोगों को जन-कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही जन-शिकायतों का निस्तारण किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों की सेवाओं एवं योजनाओं से भी लोगों को लाभान्वित किया गया। इस कार्यक्रमों में क्षेत्र के जन-प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में आम लोगों ने प्रतिभाग किया।
‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान के दूसरे दिन शुक्रवार 20 दिसंबर को भटवाड़ी ब्लॉक के अंतर्गत मुस्टिकसौड़ में वृहद स्तर पर बहुद्देश्यीय शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहेंगे और विभिन्न विभागों के द्वारा अपने स्टॉल लगा कर विभागीय सेवाओं एवं सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाएगी। अलग-अलग तिथियों पर हर ब्लॉक में इस तरह के बहुद्देश्यीय शिविर निर्धारित किए गए हैं। शुक्रवार 20 दिसंबर को जुणगा डुंडा ब्लॉक के खालसी चिन्यालीसौड़ ब्लॉक ढुईक नौगांव ब्लॉक जखोली मोरी ब्लॉक और चंदेली पुरोला ब्लॉक में न्याय पंचायत स्तरीय शिविरों का आयोजन किया जाएगा। आगामी 24 दिसंबर तक संचालित इस अभियान के दौरान जिले की सभी न्याय पंचायतों को आच्छादित करने के साथ ही आगामी 23 दिसंबर को जिला स्तर पर एक कार्यशाला का आयोजन भी किया जाएगा।
मुख्य विकास अधिकारी एसएल सेमवाल ने सभी अधिकारियों को सुशासन सप्ताह के कार्यक्रमों में प्रतिभाग कर जन-समस्याओं का तत्परता से निस्तारण करने और विभागीय योजनाओं व सेवाओं से अधिकाधिक लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए हैं। परियोजना निदेशक डीआरडीए अजय सिंह ने भी आज सभी खंड विकास अधिकारियों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों की ऑनलाईन बैठक लेकर ‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान के क्रियान्वयन की समीक्षा की।