ब्यूरो कुमाऊंः दयानन्द कठैत अल्मोड़ा।
अवसरों का लाभ उठाएं महिलाएं।
अल्मोड़ाः उज्जवल स्वायत्त सहकारिता समिति धामस की वार्षिक आमसभा हुई। मुख्य अतिथि सीडीओ देवेश शाशनी ने समिति की सदस्यों के प्रयासों की सराहना की और उन्हें लखपति दीदी की श्रेणी में आने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक महिला को सरकार की ओर से मुहैया कराए जा रहे प्रगति के अवसरों का लाभ उठाना चाहिए।
मुख्य विकास अधिकारी देवेश शासनी ने जिला और ब्लॉक रीप टीमों को निर्देश दिया कि सहकारिता सदस्यों की जरुरतों के अनुसार उन्हें व्यवसाय और प्रशिक्षण में सहायता प्रदान करें।
इस मौके पर तीन लाख रुपए से अधिक के चेक लाभांश के रूप में वितरित किए गए। वहां पर एबीडीओ रमेश कनवाल, जिला परियोजना प्रबंधक राजेश कुमार मठपाल आदि मौजूद थे।