ब्यूरो कुमाऊंः दयानन्द कठैत अल्मोड़ा।
अल्मोड़ा में नगर निगम के मेयर पद को लेकर चल रही पार्टियों की खींचतान के बीच आया बीजेपी का बयान सामने :
अल्मोड़ाः आज दिनांक 28-12-24 को भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर, कहा कि कांग्रेस द्वारा जो झूठ फैलाया जा रहा है कि भैरव गोस्वामी को कांग्रेस में शामिल कर बीजेपी में सेंधमारी की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का यह बयान केवल भ्रामक व हास्यास्पद है। भैरव गोस्वामी न तो बीजेपी के किसी पद पर हैं और न पार्टी के सदस्य हैं।
श्री रमेश बहुगुणा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने चुनाव से पहले ही हार मान ली है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास जमीनी कार्यकर्ताओं का कोई वजूद ही नहीं है जिसे वह पार्टी का प्रत्याशी के रूप चुनाव लड़ा सकें।
उन्होंने ये भी कहा कि कांग्रेस पार्टी के कई नेता व प्रतिष्ठित व्यक्ति भारतीय जनता पार्टी के संपर्क में हैं जल्दी ही उन्हें पार्टी में शामिल कर लिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा में प्रत्यासियों कोई कमी नहीं है। भाजपा अपने जमीनी कार्यकर्ताओं को ही चुनाव लड़ाएगी।
उन्होंने दावा किया है इस बार नगर निगम के चुनाव में भाजपा का मेयर व पार्षद जीतकर इतिहास रचेंगे।